कानपुर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंच गए हैं. कानपुर में वह दो अलग-अलग जगहों के दौरे पर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति अपने मित्रों के साथ भी मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति भवन से आई सूची के आधार पर वह सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद सुबह 11:05 बजे विशेष विमान से कानपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां से 11:35 बजे मेहरबान सिंह का पुरवा गए. दोपहर 1:40 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम किया. इसके बाद शाम पांच बजे से राष्ट्रपति विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे. अगले दिन गुरुवार को सुबह 11:00 बजे एचबीटीयू के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे.
पढ़ें : Mamata Delhi Visit : पीएम से मुलाकात करेंगी दीदी, 'त्रिपुरा हिंसा' पर चर्चा
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 नवंबर को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे.