प्रयागराजः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ तलाश कर रही है. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है. यूपी समेत अन्य प्रदेशों में भी उसको तलाशा जा रहा है. इसी बीच शाइस्ता को तलाश रही पुलिस की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. लेकिन शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख करने की संस्तुति की जाने वाली है.
ड्रोन से सर्च ऑपरेशन भी चलायाः अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद भी शाइस्ता परवीन के सामने न आने के बाद उसकी तलाश में पुलिस की टीम तेजी से जुट गयी है. इसी कड़ी में पुलिस की एक टीम शाइस्ता की तलाश में पहुंची दिल्ली पहुंची है. दिल्ली में ही शाइस्ता परवीन का बेटा असद भी कुछ दिनों तक छिपा हुआ था.अब उसी नेटवर्क का इस्तेमाल कर शाइस्ता परवीन दिल्ली में शरण लेने की सूचना पुलिस को मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी सूचना के बाद प्रयागराज की एक पुलिस टीम दिल्ली में डेरा डाल चुकी है और वहीं पर शाइस्ता की तलाश में जुटी हुई है. 50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में पुलिस अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान वाले चकिया इलाके से लेकर बम्हरौली और कौशाम्बी बॉर्डर तक छापामारी कर रही है. इसके साथ ही शाइस्ता की तलाश में गंगा और यमुना के कछारी इलाके में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है. हालांकि अभी तक शाइस्ता की सटीक लोकेशन नहीं मिल सकी है. शाइस्ता के बारे में यह भी हल्ला मचा हुआ है कि वो विदेश भाग चुकी है. जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शाइस्ता परवीन का पासपोर्ट प्रयागराज में नहीं बना है.
शाइस्ता परवीन की दो नयी तस्वीर हुई वायरलः दो महीने से फरार चल रही शाइस्ता परवीन की दो नई तस्वीर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें शाइस्ता परवीन की फरारी के दौरान की हो सकती है. क्योंकि शाइस्ता परवीन के कई ठिकानों तक एसटीएफ और पुलिस की टीम जब पहुंची तब तक वहां से रवाना हो चुकी थी. लेकिन सीसीटीवी के जरिये पुलिस को कुछ वीडियो फोटो मिला है, जिससे पता चला है कि शाइस्ता परवीन वहां पर शरण लेने गयी थी. इस दौरान वह फोन से भी दूसरे लोगों जे संपर्क में रही है. हालांकि यह दोनों वायरल तस्वीर असद के एनकाउंटर से पहले की बतायी जा रही है.
दो महीने से फरार है शाइस्ता परवीनः सूत्रों के मुताबिक पुलिस अतीक अहमद के करीबी और रिश्तेदारों के साथ हो उसके गैंग से जुड़े गुर्गों के यहां भी शाइस्ता की तलाश कर रही है. लेकिन अतीक गैंग के शातिरों के साथ मिलकर शाइस्ता परवीन लगातार फरारी काट रही है. शाइस्ता को तलाश करने में जुटी पुलिस टीम को फिलहाल को कामयाबी नहीं मिल सकी है. जिस वजह से अब प्रयागराज पुलिस शाइस्ता के ऊपर घोषित इनाम की राशि बढ़ाने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा. जिसके बाद शासन स्तर से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार से 1 लाख करने की प्रयागराज की तरफ से संस्तुति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कौशांबी के कछार में शाइस्ता परवीन की तलाश में कांबिंग, ड्रोन से भी तलाश