हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 में हिस्सा लेने जापान जा रहे भारतीय एथलीटों से मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होने हैं.
बता दें, टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 में भाग लेने जा रहे एथलीटों की यह सबसे बड़ी टोली है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस बातचीत के दौरान उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: राजस्थान के लाल भाला उस्ताद देवेंद्र झाझरिया की अब तीसरे स्वर्ण पर नजर
टोक्यो में हाल में आयोजित ओलंपिक खेलों में भारत ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक गोल्ड समेत 7 पदक जीते हैं. अब देश को पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं.