ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election: यूपी में परिवारवाद हारेगा, 10 दिन पहले मनेगी होली: पीएम मोदी - pm narendra modi addressing public meeting in kanpur

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को कानपुर देहात में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में परिवारवाद हारेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशियों ने लाखों की तादात में भारी भड़कम भीड़ इकट्ठा किया था. इस विशाल जनसभा में पीएम मोदी (PM Modi in huge public meeting) के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

pm narendra modi in kanpur up
पीएम मोदी ने कहा, 2022 में परिवारवाद हारेंगे
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 5:36 PM IST

कानपुर देहात : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर घमासान जारी है. इस चुनावी समर में सभी राजीनीतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे है. जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला किया, वहीं भाजपा की उपलब्धियां भी गिनाईं.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं सोच रहा था कि इतने दिनों से आप सब चुनाव अभियान में लगे हैं. लेकिन मैं देख रहा हूं कि आपकी ऊर्जा भी बढ़ रही है, उत्साह भी बढ़ रहा है. आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है. मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले वोटर से आग्रह करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें.'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है. मैं जब भी हमारे आदरणीय राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं, वो मुझसे आप लोगों के बारे में इतनी बातें बताते हैं, उनके दिल में आपके लिए जो प्यार है वो उनकी बातों में आसानी से समझ में आता है. पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी उनके एक नेता जो गोवा में चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं उनसे पूछा गया कि गोवा में आपकी पार्टी का कोई वजूद तो है नहीं, आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो. वो कहते हैं कि हमने तो इस पार्टी से इसलिए गठंधन किया है, क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं. पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है. दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं. तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है. चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं. हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है.

10 दिन पहले मनेगी होली: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कि यूपी के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं.

नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये जो हर चुनाव में जिस साथी लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं. जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या? पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया. इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था. आज यूपी के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल लाभ मिल रहा है. यही कारण है कि 100 साल के बाद इतने बड़े संकट में, दुनिया की इतनी बड़ी महामारी में भी गरीब का चूल्हा जलता रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमनें जो पैसा दिल्ली से भेजा उसकी पाई पाई का उपयोग हुआ और उत्तर प्रदेश में 34 लाख घर पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए. योगी जी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है. इसलिए यूपी की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं. घोर परिवारवादियों ने किसानों और खासकर छोटे किसानों को हमेशा धोखा दिया है.

छोटे किसानों की चिंता पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर रही है. हमने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, उसके बैंक खाते में सीधे पैसा भेजना शुरू किया. हम उत्तर प्रदेश में डेयरी सेक्टर का भी तेजी से विस्तार कर रहे हैं. ये डेयरी प्लांट अपनी बिजली की जरूरत गोबर से बनीं बायोगैस से पूरी कर सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. इससे किसान को आय का एक और अतिरिक्त विकल्प मिलेगा.

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत, अब तक 51.93 फीसद मतदान

योगी जी की सरकार बेसहारा पशुओं के लिये गौशालाओं के निर्माण में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने के बाद इस अभियान को और तेजी दी जाएगी, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो. डबल इंजन सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बना रही है. जो पहले सरकारों में थे इन्होंने विदेशी आयात को प्राथमिकता देकर जालौन के कागज उद्योग को भी बर्बाद कर दिया था. लेकिन योगी जी की सरकार ने कागज उद्योग के साथ-साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए.

कानपुर देहात : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर घमासान जारी है. इस चुनावी समर में सभी राजीनीतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे है. जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला किया, वहीं भाजपा की उपलब्धियां भी गिनाईं.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं सोच रहा था कि इतने दिनों से आप सब चुनाव अभियान में लगे हैं. लेकिन मैं देख रहा हूं कि आपकी ऊर्जा भी बढ़ रही है, उत्साह भी बढ़ रहा है. आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है. मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले वोटर से आग्रह करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें.'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है. मैं जब भी हमारे आदरणीय राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं, वो मुझसे आप लोगों के बारे में इतनी बातें बताते हैं, उनके दिल में आपके लिए जो प्यार है वो उनकी बातों में आसानी से समझ में आता है. पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी उनके एक नेता जो गोवा में चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं उनसे पूछा गया कि गोवा में आपकी पार्टी का कोई वजूद तो है नहीं, आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो. वो कहते हैं कि हमने तो इस पार्टी से इसलिए गठंधन किया है, क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं. पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है. दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं. तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है. चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं. हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है.

10 दिन पहले मनेगी होली: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कि यूपी के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं.

नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये जो हर चुनाव में जिस साथी लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं. जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या? पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया. इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था. आज यूपी के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल लाभ मिल रहा है. यही कारण है कि 100 साल के बाद इतने बड़े संकट में, दुनिया की इतनी बड़ी महामारी में भी गरीब का चूल्हा जलता रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमनें जो पैसा दिल्ली से भेजा उसकी पाई पाई का उपयोग हुआ और उत्तर प्रदेश में 34 लाख घर पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए. योगी जी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है. इसलिए यूपी की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं. घोर परिवारवादियों ने किसानों और खासकर छोटे किसानों को हमेशा धोखा दिया है.

छोटे किसानों की चिंता पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर रही है. हमने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, उसके बैंक खाते में सीधे पैसा भेजना शुरू किया. हम उत्तर प्रदेश में डेयरी सेक्टर का भी तेजी से विस्तार कर रहे हैं. ये डेयरी प्लांट अपनी बिजली की जरूरत गोबर से बनीं बायोगैस से पूरी कर सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. इससे किसान को आय का एक और अतिरिक्त विकल्प मिलेगा.

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत, अब तक 51.93 फीसद मतदान

योगी जी की सरकार बेसहारा पशुओं के लिये गौशालाओं के निर्माण में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने के बाद इस अभियान को और तेजी दी जाएगी, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो. डबल इंजन सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बना रही है. जो पहले सरकारों में थे इन्होंने विदेशी आयात को प्राथमिकता देकर जालौन के कागज उद्योग को भी बर्बाद कर दिया था. लेकिन योगी जी की सरकार ने कागज उद्योग के साथ-साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए.

Last Updated : Feb 14, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.