ETV Bharat / bharat

अमेरिका दौरे से लौटे पीएम मोदी, जोरदार स्वागत - three days us visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से वापस भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद थे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से वापस भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं देश के अलग अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे.

पीएम मोदी का स्वागत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा .
पीएम मोदी का स्वागत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा .

पीएम के आगमन पर आयोजित समरोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा यह साबित करती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है. उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका वापस स्वागत करते हैं. नड़्डा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की दोस्ती नई नहीं है, उनका पुराना रिश्ता है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही बात दोहराई.

पीएम मोदी का स्वागत करते अन्य नेता.
पीएम मोदी का स्वागत करते अन्य नेता.

नड़्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और सभी की भागीदारी से समाधान कैसे लाया जा सकता है, इस पर चर्चा के साथ भारत को एक वैश्विक देश रूप में स्थापित किया है.

कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम का पहला दौरा था. दुनिया में हिंदुस्तान के रिश्तों को नई शुरुआत लेकर आया है. इस दौरे में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की. इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले. चार देशों के समूह क्वाड की बैठक में हिस्सा लिया. इसके अलावा अमेरिका के टॉप CEO से भी मुलाकात की.

स्वागत की जोरदार तैयारी.

पीएम मोदी अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां लेकर आए
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सफल दौरे से अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए हैं. अमेरिका ने इन कलाकृतियों व वस्तुओं को प्रधानमंत्री को भेंट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से वापस भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं देश के अलग अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे.

पीएम मोदी का स्वागत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा .
पीएम मोदी का स्वागत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा .

पीएम के आगमन पर आयोजित समरोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा यह साबित करती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है. उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका वापस स्वागत करते हैं. नड़्डा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की दोस्ती नई नहीं है, उनका पुराना रिश्ता है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही बात दोहराई.

पीएम मोदी का स्वागत करते अन्य नेता.
पीएम मोदी का स्वागत करते अन्य नेता.

नड़्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और सभी की भागीदारी से समाधान कैसे लाया जा सकता है, इस पर चर्चा के साथ भारत को एक वैश्विक देश रूप में स्थापित किया है.

कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम का पहला दौरा था. दुनिया में हिंदुस्तान के रिश्तों को नई शुरुआत लेकर आया है. इस दौरे में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की. इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले. चार देशों के समूह क्वाड की बैठक में हिस्सा लिया. इसके अलावा अमेरिका के टॉप CEO से भी मुलाकात की.

स्वागत की जोरदार तैयारी.

पीएम मोदी अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां लेकर आए
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सफल दौरे से अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए हैं. अमेरिका ने इन कलाकृतियों व वस्तुओं को प्रधानमंत्री को भेंट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं.

Last Updated : Sep 26, 2021, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.