ETV Bharat / bharat

PM Modi in Ayodhya: अभेद्य सुरक्षा इंतजाम, 6 हजार जवान तैनात, जमीन-आसमान और पानी से रखी जा रही नजर - crpf spg in Ayodhya

रामनगरी अयोध्या में पीएम मोदी आज रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. वो यहां रोड शो करेंगे साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अयोध्या में पीएम मोदी (PM Modi in Ayodhya) के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (RPF CRPF SPG deployed in Ayodhya) किये गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat ayodhya pm Narendra Modi security spg up police अयोध्या में पीएम PM Modi in Ayodhya अयोध्या में पीएम मोदी crpf spg in Ayodhya
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 6:54 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज अयोध्या आ रहे है, जिसको लेकर पूरी अयोध्या में यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी ने ह्यूमन और टेक्नोलॉजी फोर्स का जाल बुन दिया है. करीब छह हजार सुरक्षा जवान, एसपीजी, एनएसजी, यूपी एटीएस और यूपी पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिए गए है. इसके अलावा जमीन, आसमान और पानी से हाईटेक ड्रोन पूरी राम नगरी और कार्यक्रम स्थल पर नजर (RPF CRPF SPG deployed in Ayodhya) रखेगा.

जमीन, आसमान और पानी से रखी जा रही नजर: आगमन को लेकर सुरक्षा का कड़ा जाल बुना गया है. पूरी अयोध्या में करीब छह हजार सुरक्षाकर्मी तैनात कर इसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. धर्मपथ व रामपथ पर टेढ़ी बाजार तक सड़क की दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. सड़क, आसमान और पानी (सरयू) में ड्रोन से पूरी राम नगरी में नजर रखी जा रही है.

छह हजार जवान सुरक्षा में तैनात: स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि, पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 निरीक्षक, 2000 मुख्य आरक्षी व आरक्षी (महिला-पुरुष), 450 यातायात जवान, 14 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सीआरपीएफ व आरएएफ, 2 बटालियन एटीएस के अलावा 150 अग्निशमनकर्मी, 1500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान समेत करीब छह हजार सुरक्षाकर्मी अयोध्या में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एसपीजी और एनएसजी कमांडो भी सुरक्षा में तैनात किए है.

टेक्निकल फोर्स भी PM मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा को बना रही पुख्ता: स्पेशल डीजी के मुताबिक, न सिर्फ ह्यूमन फोर्स बल्कि टेक्निकल फोर्स भी सुरक्षा में तैनात की गई है, जो अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने बताया कि, हाईटेक कैमरों से युक्त ड्रोन आसमान से राम नगरी अयोध्या और पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के आसपास नजर रखेगा. इसके अलावा हमारी डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल और अयोध्या जिले की सोशल मीडिया टीम नजर बनाए रखेगी. किसी भी अफवाह का खण्डन करना और अफवाह या विवादित टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अयोध्या से जुड़े हर पोस्ट कर नजर रखी जाएगी.

अलर्ट मोड पर है अयोध्या के पड़ोसी जिलों की पुलिस: प्रशांत कुमार ने बताया कि, अयोध्या में पीएम मोदी के कार्यक्रम (PM Modi in Ayodhya) और फिर 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते अयोध्या के आस पास के जिले जैसे बलरामपुर, बस्ती, गोंडा की भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. वहां से अयोध्या आने वाली हर गाड़ी की तलाशी ली जाएगी. इसके अलावा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी हर सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. स्पेशल डीजी के मुताबिक, अयोध्या के सभी पड़ोसी जिलों में यूपी एटीएस और एसटीएफ भी नजर बनाए हुए है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में अभेद सुरक्षा इंतजाम:

  • धर्मपथ से रामपथ तक सड़क के दोनों ओर बांस बल्लियों से की गई बैरिकेडिंग.
  • बंद हुए धर्मपथ से रामपथ तक सभी गली-मोहल्लों से मुख्य मार्ग.
  • दोनो पथों से जुड़े संपर्क मार्गों पर,चौराहों, तिराहों पर सुरक्षा बल तैनात.
  • PM के रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़ी हो सकेगी जनता.
  • नयाघाट, हनुमानगढ़ी चौराहा, श्रीराम जन्मभूमि मार्ग के प्रवेश द्वार, रेलवे स्टेशन मोड़, टेढ़ी बाजार पर आरएएफ, सीआरपीएफ.
  • एसपीजी ने कब्जे में ली है एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन की सुरक्षा.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में पीएम मोदी: लखनऊ होते हुए अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर जा रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ें

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज अयोध्या आ रहे है, जिसको लेकर पूरी अयोध्या में यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी ने ह्यूमन और टेक्नोलॉजी फोर्स का जाल बुन दिया है. करीब छह हजार सुरक्षा जवान, एसपीजी, एनएसजी, यूपी एटीएस और यूपी पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिए गए है. इसके अलावा जमीन, आसमान और पानी से हाईटेक ड्रोन पूरी राम नगरी और कार्यक्रम स्थल पर नजर (RPF CRPF SPG deployed in Ayodhya) रखेगा.

जमीन, आसमान और पानी से रखी जा रही नजर: आगमन को लेकर सुरक्षा का कड़ा जाल बुना गया है. पूरी अयोध्या में करीब छह हजार सुरक्षाकर्मी तैनात कर इसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. धर्मपथ व रामपथ पर टेढ़ी बाजार तक सड़क की दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. सड़क, आसमान और पानी (सरयू) में ड्रोन से पूरी राम नगरी में नजर रखी जा रही है.

छह हजार जवान सुरक्षा में तैनात: स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि, पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 निरीक्षक, 2000 मुख्य आरक्षी व आरक्षी (महिला-पुरुष), 450 यातायात जवान, 14 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सीआरपीएफ व आरएएफ, 2 बटालियन एटीएस के अलावा 150 अग्निशमनकर्मी, 1500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान समेत करीब छह हजार सुरक्षाकर्मी अयोध्या में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एसपीजी और एनएसजी कमांडो भी सुरक्षा में तैनात किए है.

टेक्निकल फोर्स भी PM मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा को बना रही पुख्ता: स्पेशल डीजी के मुताबिक, न सिर्फ ह्यूमन फोर्स बल्कि टेक्निकल फोर्स भी सुरक्षा में तैनात की गई है, जो अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने बताया कि, हाईटेक कैमरों से युक्त ड्रोन आसमान से राम नगरी अयोध्या और पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के आसपास नजर रखेगा. इसके अलावा हमारी डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल और अयोध्या जिले की सोशल मीडिया टीम नजर बनाए रखेगी. किसी भी अफवाह का खण्डन करना और अफवाह या विवादित टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अयोध्या से जुड़े हर पोस्ट कर नजर रखी जाएगी.

अलर्ट मोड पर है अयोध्या के पड़ोसी जिलों की पुलिस: प्रशांत कुमार ने बताया कि, अयोध्या में पीएम मोदी के कार्यक्रम (PM Modi in Ayodhya) और फिर 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते अयोध्या के आस पास के जिले जैसे बलरामपुर, बस्ती, गोंडा की भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. वहां से अयोध्या आने वाली हर गाड़ी की तलाशी ली जाएगी. इसके अलावा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी हर सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. स्पेशल डीजी के मुताबिक, अयोध्या के सभी पड़ोसी जिलों में यूपी एटीएस और एसटीएफ भी नजर बनाए हुए है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में अभेद सुरक्षा इंतजाम:

  • धर्मपथ से रामपथ तक सड़क के दोनों ओर बांस बल्लियों से की गई बैरिकेडिंग.
  • बंद हुए धर्मपथ से रामपथ तक सभी गली-मोहल्लों से मुख्य मार्ग.
  • दोनो पथों से जुड़े संपर्क मार्गों पर,चौराहों, तिराहों पर सुरक्षा बल तैनात.
  • PM के रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़ी हो सकेगी जनता.
  • नयाघाट, हनुमानगढ़ी चौराहा, श्रीराम जन्मभूमि मार्ग के प्रवेश द्वार, रेलवे स्टेशन मोड़, टेढ़ी बाजार पर आरएएफ, सीआरपीएफ.
  • एसपीजी ने कब्जे में ली है एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन की सुरक्षा.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में पीएम मोदी: लखनऊ होते हुए अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर जा रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.