ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव नहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी - pm Modi

मां हीराबेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं हुआ. वह तुरंत एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने गुजरात के राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अगली बैठक की. उन्होंने प. बंगाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यहीं से हरी झंडी दिखाई.

PM Modi to flag off Vande Bharat Express
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 2:39 PM IST

कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी.

अहमदाबाद/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करने के अलावा हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन किया. उसके साथ ही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी. कुछ का लोकार्पण किया. पूर्व के कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री को नौसेना के बेस 'आईएनएस नेताजी सुभाष' पहुंचना था लेकिन आज सुबह पीएम की माता जी हीरा बेन के निधन के कारण कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हिस्सा लिया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख का बड़ा महत्व है. 30 दिसंबर 1943 में नेताजी सुभाष में अंडमान में तिरंगा फैराकर भारत की आजादी की बिगुल फूंका था. इस घटना के 75 वर्ष होने पर साल 2018 में मैं अंडमान गया था और नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के तेज़ विकास के लिए भारतीय रेलवे का तेज़ विकास और सुधार जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए निवेश कर रही है। आज वन्दे भारत, तेजस, हमसफर जैसी आधुनिक ट्रेन देश में बन रही हैं, रेलवे को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी. ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आदरणीय पीएम, आज का दिन दुखद है और आपके लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं, भगवान आपको शक्ति दे. मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं कि आप पश्चिम बंगाल आने वाले थे, लेकिन अपनी मां के निधन के कारण आप नहीं आ सके, लेकिन वर्चुअली जुड़ गए. मैं यही कहूंगी कि आप थोड़ा आराम कीजिए. आज मुझे भी मेरी मां की याद आ रही है. समझ में आ रहा कि किस शब्दों में बयां करूं. आपकी मां का निधन बहुत बड़ी क्षति है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं. बता दें, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद हैं.

  • #WATCH | 'Jai Shri Ram' slogans were raised on a platform at Howrah Railway station after the arrival of West Bengal CM Mamata Banerjee at the event where Vande Bharat Express was later flagged off by PM Modi through video conferencing. pic.twitter.com/PKAWPr9zSo

    — ANI (@ANI) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के उस कार्यक्रम में पहुंचने के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए, जिसके बाद ममता बनर्जी मंच से उतर कर दर्शक दीर्धा में बैठ गई.

उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन किया. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य अन्य केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल हुये. राष्ट्रीय गंगा परिषद को गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण निवारण और कायाकल्प के अधीक्षण की समग्र जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित 7 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (20 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 612 किलोमीटर नेटवर्क) का उद्घाटन करेंगे.

इन परियोजनाओं से नबद्वीप, कचरापाड़ा, हलीशर, बज-बज, बैरकपुर, चंदन नगर, बांसबेरिया, उत्तरापाड़ा कोटरुंग, बैद्यबती, भद्रेश्वर, नैहाटी, गरुलिया, टीटागढ़ और पानीहाटी की नगरपालिकाओं को लाभ होगा. इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल में 200 एमएलडी से अधिक की सीवेज शोधन क्षमता में वृद्धि होगी. प्रधानमंत्री 1585 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित की जाने वाली 5 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 80 किलोमीटर नेटवर्क) की आधारशिला भी रखेंगे.

पढ़ें: सौ हाथ रस्सी खींच पानी लाने वाली पीएम मोदी की मां हीरा बेन

इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल में 190 एमएलडी नई एसटीपी क्षमता बढ़ेगी.इन परियोजनाओं से उत्तरी बैरकपुर, हुगली-चिनसुरा, कोलकाता केएमसी क्षेत्र- गार्डन रीच और आदि गंगा (टॉली नाला) और महेस्तला शहर के क्षेत्रों को लाभ होगा. डीएसपीएम-निवास को लगभग 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड स्थित जोका में विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री हावड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. यह ट्रेन रास्ते में मालदा टाउन, बारसोई और किशनगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

प्रधानमंत्री जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया. जोका, ठाकुरपुकुर, सखेर बाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला जैसे 6 स्टेशनों वाले 6.5 किलोमीटर के खंड का निर्माण 2475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. कोलकाता शहर के दक्षिणी हिस्सों जैसे सरसुना, डाकघर, मुचिपारा और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को इस परियोजना के उद्घाटन से बेहद फायदा होगा.इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री चार रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पढ़ें: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग

इनमें बोइंची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन, दानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन, निमतिता- न्यू फरक्का डबल लाइन और अम्बारी फालाकाटा-न्यू मयनागुड़ी-गुमानीहाट दोहरीकरण परियोजना शामिल है. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किए जाने वाले न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.

कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी.

अहमदाबाद/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करने के अलावा हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन किया. उसके साथ ही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी. कुछ का लोकार्पण किया. पूर्व के कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री को नौसेना के बेस 'आईएनएस नेताजी सुभाष' पहुंचना था लेकिन आज सुबह पीएम की माता जी हीरा बेन के निधन के कारण कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हिस्सा लिया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख का बड़ा महत्व है. 30 दिसंबर 1943 में नेताजी सुभाष में अंडमान में तिरंगा फैराकर भारत की आजादी की बिगुल फूंका था. इस घटना के 75 वर्ष होने पर साल 2018 में मैं अंडमान गया था और नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के तेज़ विकास के लिए भारतीय रेलवे का तेज़ विकास और सुधार जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए निवेश कर रही है। आज वन्दे भारत, तेजस, हमसफर जैसी आधुनिक ट्रेन देश में बन रही हैं, रेलवे को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी. ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आदरणीय पीएम, आज का दिन दुखद है और आपके लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं, भगवान आपको शक्ति दे. मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं कि आप पश्चिम बंगाल आने वाले थे, लेकिन अपनी मां के निधन के कारण आप नहीं आ सके, लेकिन वर्चुअली जुड़ गए. मैं यही कहूंगी कि आप थोड़ा आराम कीजिए. आज मुझे भी मेरी मां की याद आ रही है. समझ में आ रहा कि किस शब्दों में बयां करूं. आपकी मां का निधन बहुत बड़ी क्षति है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं. बता दें, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद हैं.

  • #WATCH | 'Jai Shri Ram' slogans were raised on a platform at Howrah Railway station after the arrival of West Bengal CM Mamata Banerjee at the event where Vande Bharat Express was later flagged off by PM Modi through video conferencing. pic.twitter.com/PKAWPr9zSo

    — ANI (@ANI) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के उस कार्यक्रम में पहुंचने के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए, जिसके बाद ममता बनर्जी मंच से उतर कर दर्शक दीर्धा में बैठ गई.

उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन किया. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य अन्य केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल हुये. राष्ट्रीय गंगा परिषद को गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण निवारण और कायाकल्प के अधीक्षण की समग्र जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित 7 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (20 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 612 किलोमीटर नेटवर्क) का उद्घाटन करेंगे.

इन परियोजनाओं से नबद्वीप, कचरापाड़ा, हलीशर, बज-बज, बैरकपुर, चंदन नगर, बांसबेरिया, उत्तरापाड़ा कोटरुंग, बैद्यबती, भद्रेश्वर, नैहाटी, गरुलिया, टीटागढ़ और पानीहाटी की नगरपालिकाओं को लाभ होगा. इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल में 200 एमएलडी से अधिक की सीवेज शोधन क्षमता में वृद्धि होगी. प्रधानमंत्री 1585 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित की जाने वाली 5 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 80 किलोमीटर नेटवर्क) की आधारशिला भी रखेंगे.

पढ़ें: सौ हाथ रस्सी खींच पानी लाने वाली पीएम मोदी की मां हीरा बेन

इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल में 190 एमएलडी नई एसटीपी क्षमता बढ़ेगी.इन परियोजनाओं से उत्तरी बैरकपुर, हुगली-चिनसुरा, कोलकाता केएमसी क्षेत्र- गार्डन रीच और आदि गंगा (टॉली नाला) और महेस्तला शहर के क्षेत्रों को लाभ होगा. डीएसपीएम-निवास को लगभग 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड स्थित जोका में विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री हावड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. यह ट्रेन रास्ते में मालदा टाउन, बारसोई और किशनगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

प्रधानमंत्री जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया. जोका, ठाकुरपुकुर, सखेर बाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला जैसे 6 स्टेशनों वाले 6.5 किलोमीटर के खंड का निर्माण 2475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. कोलकाता शहर के दक्षिणी हिस्सों जैसे सरसुना, डाकघर, मुचिपारा और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को इस परियोजना के उद्घाटन से बेहद फायदा होगा.इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री चार रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पढ़ें: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग

इनमें बोइंची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन, दानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन, निमतिता- न्यू फरक्का डबल लाइन और अम्बारी फालाकाटा-न्यू मयनागुड़ी-गुमानीहाट दोहरीकरण परियोजना शामिल है. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किए जाने वाले न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.

Last Updated : Dec 30, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.