ETV Bharat / bharat

Mamata Attacks PM Modi : यूक्रेन में छात्र फंसे हैं और प्रधानमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं - पीएम मोदी पर सीएम ममता का तंज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ (Mamata Banerjee With Akhilesh Yadav) वाराणसी में आयोजित संयुक्त रैली (Joint Rally) में हिस्सा लिया.

Mamta Attack PM Modi
Mamta Attack PM Modi
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 9:18 PM IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार को कहा यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाना जरूरी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narandra Modi) उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP Assembly Election 2022) सभाओं में व्यस्त हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा हार रही है. ममता ने आरोप लगाया कि उप्र चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पक्ष में प्रचार करने के लिए वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया.
ममता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ (Mamata Banerjee With Akhilesh Yadav) यहां आयोजित संयुक्त रैली (Joint Rally) में कहा कि मैं कल (बुधवार को) हवाई अड्डे से दश्वमेधघाट जा रही थी. रास्ते में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा करने की नियत से मेरी गाड़ी रोकी और उसे नुकसान पहुंचाया. मुझे धक्का दिया और कहा कि वापस चले जाओ. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि तब मैंने सोचा कि भाजपा सत्ता से जा रही है. वह पूरी तरह से खत्म हो रही है. उसकी हार निश्चित है. ममता ने कहा कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाना जरूरी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उप्र में चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैली में
ममता ने कहा कि वह एक चुनावी सभा के लिए उत्तर प्रदेश आई हैं और उन्हें आश्चर्य है कि भाजपा को इससे इतनी तकलीफ क्यों है. मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है. ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत का संविधान बचेगा या नहीं, यह कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि जो माहौल मैं यहा देख रहा हूं, इतने ऐतिहासिक समर्थन शायद कभी नहीं मिला होगा. बीजेपी के लोगों ने बनारस को क्योटो बनाने के लिए कहा था. इन्होंने बनारस में इतनी तोड़फोड़ कर दी कि बनारस के लोग इनका रस इसबार निकाल देंगे'. इस दौरान अखिलेश यादव ने सिलेंडर की कीमतों, महंगाई, किसानों के मुद्दे और खाद आदि के विषय में भी योगी सरकार को घेरा. कहा कि कोरोनाकाल में गंगा में हजारों लाशें बही थीं. पिंडरा प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने जनता से वोट मांगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

'मैं कायर नहीं, बल्कि फाइटर हूं'
उन्होंने कहा कि मैं कायर नहीं, बल्कि फाइटर हूं. मैं लंबे समय से लड़ाई लड़ रही हूं. पूर्व में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CIPM) के लोगों ने मुझ पर हमला किया था, मेरे ऊपर कई बार गोली भी चली, लेकिन मैं कभी उनके आगे झुकी नहीं. ममता ने कहा कि बुधवार को जब भाजपा कार्यकर्ता उन्हें अपशब्द कह रहे थे तब यह देखने के लिए वह अपनी कार से उतर कर कुछ देर के लिए चुपचाप खड़ी हो गई थी. मैं देखना चाहती थी कि वे क्या-2 कर सकते हैं. उनमें कितनी ताकत है. लेकिन वे कायर हैं. उन्होंने मेरी कार पर हमला किया. मेरे साथ धक्का-मुक्की की. लेकिन मैं जान गई हूं, यह संदेश बहुत साफ है कि भाजपा चुनाव में हार रही है. ममता ने कहा कि अगर वह उत्तर प्रदेश में एक बार आ रही हैं और उससे भाजपा की पराजय सुनिश्चित हो रही है तो वह हजार बार उत्तर प्रदेश आना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है. खेला होबे...खेला होबे. खेला होबे पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस का सूत्र वाक्य बन गया था.

पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस की संभावनाएं कितनी प्रबल ? सुनिए प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार का जवाब

'सच्चा हिंदुस्तानी वही है जो सबको प्यार करे'
यूपी में ये लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते. जब लोग गंगा सागर जाते है तो मैं यहां क्यों नहीं आ सकती. एंटी रोमियो स्क्यायड के नाम पर हमारी मां बहनों को बेइज्जत किया. ममता बनर्जी ने कहा कि हम मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं. हम दुर्गा पूजा से लेकर सब पूजा करते हैं. एक सच्चा हिंदुस्तानी वही है जो सबको प्यार करे. अच्छे दिन के नाम पर रेल, किसान और एयरपोर्ट बेचा जा रहा है. बैंक बेचा जा रहा है'. उन्होंने कहा कि बनारस पवित्र स्थान है.

यह भी पढ़ें- ममता वाराणसी जाएंगी, कहा- शिव मंदिर में जलाऊंगी दीया

'अखिलेश-जयंत घर का बेटा'
गंगा में कोविड से मृत शवों को फेंक दिया. अपनों की लाश लोगों को नहीं मिली. उत्तर प्रदेश की डेड बॉडी का हमने संस्कार किया. वहां बह कर आई थी. अखिलेश-जयंत घर का बेटा है. योगी को वोट नहीं देना. वो तो नाम से योगी है लेकिन काम से भोगी है. कहा कि वो गांव में बोलता है जिसका नमक खाया, उसको वोट दो. बस चुनाव बाद नहीं मिलेगा. आज यूपी के बच्चों को यहां नौकरी क्यों नहीं मिलती है. महिला सशक्तिकरण एव सुरक्षा के लिए अखिलेश को वोट देना है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश गठबंधन जीतते हैं तो 24 में मोदी सरकार नहीं आएगी, हम भी गाना गाते हैं ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, सरफरोशी की तम्मना दिल में है. देखते हैं जोर कितना बाजुए कातिल में है.

वाराणसी (उत्तर प्रदेश): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार को कहा यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाना जरूरी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narandra Modi) उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP Assembly Election 2022) सभाओं में व्यस्त हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा हार रही है. ममता ने आरोप लगाया कि उप्र चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पक्ष में प्रचार करने के लिए वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया.
ममता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ (Mamata Banerjee With Akhilesh Yadav) यहां आयोजित संयुक्त रैली (Joint Rally) में कहा कि मैं कल (बुधवार को) हवाई अड्डे से दश्वमेधघाट जा रही थी. रास्ते में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा करने की नियत से मेरी गाड़ी रोकी और उसे नुकसान पहुंचाया. मुझे धक्का दिया और कहा कि वापस चले जाओ. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि तब मैंने सोचा कि भाजपा सत्ता से जा रही है. वह पूरी तरह से खत्म हो रही है. उसकी हार निश्चित है. ममता ने कहा कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाना जरूरी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उप्र में चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैली में
ममता ने कहा कि वह एक चुनावी सभा के लिए उत्तर प्रदेश आई हैं और उन्हें आश्चर्य है कि भाजपा को इससे इतनी तकलीफ क्यों है. मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है. ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत का संविधान बचेगा या नहीं, यह कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि जो माहौल मैं यहा देख रहा हूं, इतने ऐतिहासिक समर्थन शायद कभी नहीं मिला होगा. बीजेपी के लोगों ने बनारस को क्योटो बनाने के लिए कहा था. इन्होंने बनारस में इतनी तोड़फोड़ कर दी कि बनारस के लोग इनका रस इसबार निकाल देंगे'. इस दौरान अखिलेश यादव ने सिलेंडर की कीमतों, महंगाई, किसानों के मुद्दे और खाद आदि के विषय में भी योगी सरकार को घेरा. कहा कि कोरोनाकाल में गंगा में हजारों लाशें बही थीं. पिंडरा प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने जनता से वोट मांगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

'मैं कायर नहीं, बल्कि फाइटर हूं'
उन्होंने कहा कि मैं कायर नहीं, बल्कि फाइटर हूं. मैं लंबे समय से लड़ाई लड़ रही हूं. पूर्व में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CIPM) के लोगों ने मुझ पर हमला किया था, मेरे ऊपर कई बार गोली भी चली, लेकिन मैं कभी उनके आगे झुकी नहीं. ममता ने कहा कि बुधवार को जब भाजपा कार्यकर्ता उन्हें अपशब्द कह रहे थे तब यह देखने के लिए वह अपनी कार से उतर कर कुछ देर के लिए चुपचाप खड़ी हो गई थी. मैं देखना चाहती थी कि वे क्या-2 कर सकते हैं. उनमें कितनी ताकत है. लेकिन वे कायर हैं. उन्होंने मेरी कार पर हमला किया. मेरे साथ धक्का-मुक्की की. लेकिन मैं जान गई हूं, यह संदेश बहुत साफ है कि भाजपा चुनाव में हार रही है. ममता ने कहा कि अगर वह उत्तर प्रदेश में एक बार आ रही हैं और उससे भाजपा की पराजय सुनिश्चित हो रही है तो वह हजार बार उत्तर प्रदेश आना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है. खेला होबे...खेला होबे. खेला होबे पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस का सूत्र वाक्य बन गया था.

पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस की संभावनाएं कितनी प्रबल ? सुनिए प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार का जवाब

'सच्चा हिंदुस्तानी वही है जो सबको प्यार करे'
यूपी में ये लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते. जब लोग गंगा सागर जाते है तो मैं यहां क्यों नहीं आ सकती. एंटी रोमियो स्क्यायड के नाम पर हमारी मां बहनों को बेइज्जत किया. ममता बनर्जी ने कहा कि हम मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं. हम दुर्गा पूजा से लेकर सब पूजा करते हैं. एक सच्चा हिंदुस्तानी वही है जो सबको प्यार करे. अच्छे दिन के नाम पर रेल, किसान और एयरपोर्ट बेचा जा रहा है. बैंक बेचा जा रहा है'. उन्होंने कहा कि बनारस पवित्र स्थान है.

यह भी पढ़ें- ममता वाराणसी जाएंगी, कहा- शिव मंदिर में जलाऊंगी दीया

'अखिलेश-जयंत घर का बेटा'
गंगा में कोविड से मृत शवों को फेंक दिया. अपनों की लाश लोगों को नहीं मिली. उत्तर प्रदेश की डेड बॉडी का हमने संस्कार किया. वहां बह कर आई थी. अखिलेश-जयंत घर का बेटा है. योगी को वोट नहीं देना. वो तो नाम से योगी है लेकिन काम से भोगी है. कहा कि वो गांव में बोलता है जिसका नमक खाया, उसको वोट दो. बस चुनाव बाद नहीं मिलेगा. आज यूपी के बच्चों को यहां नौकरी क्यों नहीं मिलती है. महिला सशक्तिकरण एव सुरक्षा के लिए अखिलेश को वोट देना है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश गठबंधन जीतते हैं तो 24 में मोदी सरकार नहीं आएगी, हम भी गाना गाते हैं ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, सरफरोशी की तम्मना दिल में है. देखते हैं जोर कितना बाजुए कातिल में है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.