ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में उठा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का मुद्दा - rajya sabha one nation one election issue

संसद में बजट सत्र के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा उठाया गया. राज्य सभा में भाजपा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि ओडिशा विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ है, जो केंद्र सरकार के पास भेजी गई है. सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि एक सवाल के जवाब में संसद में सरकार ने कहा, '...कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है.' तंज कसते हुए डीपी वत्स ने कहा, स्कूलों में कागज गुम होते थे. यहां तो संसद में कागज गुम हो रहा है.

rajya sabha
राज्य सभा की कार्यवाही
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : राज्य सभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे उठाये जिनमें 'एक राष्ट्र, एक चुनाव', ओडिशा में विधानपरिषद के गठन, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाने और बेघर बच्चों (स्ट्रीट चिल्ड्रेन) के पुनर्वास के मुद्दे शामिल थे. गुरुवार को शून्य काल में भारतीय जनता पार्टी के डॉ. डी पी वत्स ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का मुद्दा उठाया और कहा कि 1967 के बाद संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त विधायक दल की सरकारों को कार्यकाल के बीच में ही बर्खास्त किया गया तथा इसके बाद देश में 'एक राष्ट्र, लगातार' चुनाव की स्थिति हो गई.

अलग अलग समय पर होने वाले चुनावों को देश के संसाधनों पर बड़ा भार बताते हुए वत्स ने कहा, 'राष्ट्र हित को मद्देनजर रखते हुए मैं सभी राजनीतिक दलों, वह चाहें सरकार में हों या विपक्ष में, से आग्रह करूंगा कि दस विषय पर एक आम सहमति बनाई जाए. इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाए ताकि देश के संसाधनों पर भार कम हो और पांच साल में एक बार विधानसभा, लोकसभा और शहरी निकायों के चुनाव हों. ऐसा होता है तो देश हित में बहुत अच्छा होगा.' उन्होंने कहा कि ओडिशा की विधान सभा ने इस आशय का संकल्प 2018 में सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्य सभा में एक लिखित सवाल के माध्यम से इस प्रस्ताव की स्थिति की जानकारी मांगी गई तो सरकार की ओर से जवाब में कहा गया कि उसे इस संकल्प का कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है.

संसद में गुम हो रहे हैं कागज
भाजपा सांसद डीपी वत्स ने कहा, 'विधान सभा से संकल्प पारित होने के बाद भारत सरकार के पास कागज आया था. मंत्री महोदय कह रहे हैं कि वह कागज मिल नहीं रहा है....मतलब कहीं गुमा दिये होंगे? यह तो बड़ी अजीब बात है. हम सब स्कूलों में पढ़ते थे तब कागज गुम हो जाया करते थे...यहां तो संसद में कागज गुम हो रहा है...सरकार में भी कागज गुम हो रहा है.'

विधान परिषद गठन करने का जो संकल्प
ओडिशा से बीजू जनता दल के सदस्य मुजीबुल्लाह खान ने राज्य में विधान परिषद के गठन के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की. खान ने कहा कि इसके बाद विधान सभा के अध्यक्ष ने फिर से संकल्प संबंधी आवश्यक दस्तावेज की प्रति केंद्र सरकार को भेजी है. उन्होंने कहा, 'हमारा अनुराध है कि विधान परिषद गठन करने का जो संकल्प विधान सभा से पारित हुआ है, उसका सम्मान करते हुए आवश्यक कदम उठाइए.'

गर्भवती महिलाओं के लिए आसान बनाएं प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की छाया वर्मा ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने और इसके लाभ का दायरा बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 5000 रुपये तक का लाभ मिलता है लेकिन सिर्फ 58 प्रतिशत जरूरतमंद ही इसका फायदा ले पा रहे हैं क्योंकि इसके आवेदन की प्रक्रिया बहुत कठिन है. उन्होंने कहा, 'इस प्रक्रिया को आसान बनाया जाना चाहिए और गर्भपात के बाद दूसरे बच्चे की स्थिति में इस योजना फायदा दिया जाना चाहिए, जो अभी नहीं मिलता है.'

निराश्रित बच्चों के पुनर्वास का मुद्दा
कांग्रेस की अमी याग्निक ने बेघर बच्चों का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार को इनके आंकड़े इक्ट्ठे कर इनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने सदन के सदस्यों से भी अनुरोध किया कि वे आगे आएं और ऐसे बच्चों के पुनर्वास में योगदान दें.

ईएसआईसी अस्पताल पर कांग्रेस सांसद की चिंता
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के गुलबर्गा में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईसी) की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाते हुए इसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रूप में विकसित करने की मांग की. उन्होंने कहा, 'इस अस्पताल के प्रबंधन के लिए पैसे नहीं है. इसकी स्थिति दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है. आप हर राज्य में एम्स खोल रहे हैं. इस ईएसआईसी अस्पताल के पास 50 एकड़ जमीन उपलब्ध है. इसे एम्स में शामिल कर लेंगे तो करोड़ों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.'

बंदरगाह प्राधिकरण कानून से गोवा को नुकसान
तृणमूल कांग्रेस के लुइझिनो फ्लेरियो ने प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण कानून को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से गोवा की नदियों व वहां के पर्यावरण का बहुत नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, 'इस कानून को समाप्त करना गोवा के हित में है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस पर महिलाओं और सांसदों से बदसलूकी के आरोप, संसद में घुसने से रोकने का दावा

न्यूनतम मजदूरी की समीक्षा
राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने के संबंध में समीक्षा करने और उसकी पद्धति सुझाने के लिए बनी सत्पथी समिति का उल्लेख किया और कहा कि इसकी रिपोर्ट पर आज तक चर्चा नहीं हुई और फिर एक विशेषज्ञ समिति बना दी गयी. उन्होंने हैरत जताते हुए कहा, 'ना जाने कब उस विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आएगी...आज हर कोई महंगाई से परेशान है लिहाजा इसे भी केंद्र में रखते हुए न्यूनतम मजदूरी तय हो.'

महिला कैदियों और बच्चों का मुद्दा
शून्यकाल में बीजू जनता दल की ममता मोहंता ने मयूरभंज जिले में इस्पात कारखाना खोले जाने, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम ने मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ में बकाया राशि को जारी करने और मनोनीत सदस्य नरेंद्र जाधव ने विभिन्न जेलों में बंद महिला कैदियों व उनके बच्चों की स्थिति का मुद्दा उठाया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राज्य सभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे उठाये जिनमें 'एक राष्ट्र, एक चुनाव', ओडिशा में विधानपरिषद के गठन, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाने और बेघर बच्चों (स्ट्रीट चिल्ड्रेन) के पुनर्वास के मुद्दे शामिल थे. गुरुवार को शून्य काल में भारतीय जनता पार्टी के डॉ. डी पी वत्स ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का मुद्दा उठाया और कहा कि 1967 के बाद संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त विधायक दल की सरकारों को कार्यकाल के बीच में ही बर्खास्त किया गया तथा इसके बाद देश में 'एक राष्ट्र, लगातार' चुनाव की स्थिति हो गई.

अलग अलग समय पर होने वाले चुनावों को देश के संसाधनों पर बड़ा भार बताते हुए वत्स ने कहा, 'राष्ट्र हित को मद्देनजर रखते हुए मैं सभी राजनीतिक दलों, वह चाहें सरकार में हों या विपक्ष में, से आग्रह करूंगा कि दस विषय पर एक आम सहमति बनाई जाए. इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाए ताकि देश के संसाधनों पर भार कम हो और पांच साल में एक बार विधानसभा, लोकसभा और शहरी निकायों के चुनाव हों. ऐसा होता है तो देश हित में बहुत अच्छा होगा.' उन्होंने कहा कि ओडिशा की विधान सभा ने इस आशय का संकल्प 2018 में सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्य सभा में एक लिखित सवाल के माध्यम से इस प्रस्ताव की स्थिति की जानकारी मांगी गई तो सरकार की ओर से जवाब में कहा गया कि उसे इस संकल्प का कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है.

संसद में गुम हो रहे हैं कागज
भाजपा सांसद डीपी वत्स ने कहा, 'विधान सभा से संकल्प पारित होने के बाद भारत सरकार के पास कागज आया था. मंत्री महोदय कह रहे हैं कि वह कागज मिल नहीं रहा है....मतलब कहीं गुमा दिये होंगे? यह तो बड़ी अजीब बात है. हम सब स्कूलों में पढ़ते थे तब कागज गुम हो जाया करते थे...यहां तो संसद में कागज गुम हो रहा है...सरकार में भी कागज गुम हो रहा है.'

विधान परिषद गठन करने का जो संकल्प
ओडिशा से बीजू जनता दल के सदस्य मुजीबुल्लाह खान ने राज्य में विधान परिषद के गठन के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की. खान ने कहा कि इसके बाद विधान सभा के अध्यक्ष ने फिर से संकल्प संबंधी आवश्यक दस्तावेज की प्रति केंद्र सरकार को भेजी है. उन्होंने कहा, 'हमारा अनुराध है कि विधान परिषद गठन करने का जो संकल्प विधान सभा से पारित हुआ है, उसका सम्मान करते हुए आवश्यक कदम उठाइए.'

गर्भवती महिलाओं के लिए आसान बनाएं प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की छाया वर्मा ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने और इसके लाभ का दायरा बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 5000 रुपये तक का लाभ मिलता है लेकिन सिर्फ 58 प्रतिशत जरूरतमंद ही इसका फायदा ले पा रहे हैं क्योंकि इसके आवेदन की प्रक्रिया बहुत कठिन है. उन्होंने कहा, 'इस प्रक्रिया को आसान बनाया जाना चाहिए और गर्भपात के बाद दूसरे बच्चे की स्थिति में इस योजना फायदा दिया जाना चाहिए, जो अभी नहीं मिलता है.'

निराश्रित बच्चों के पुनर्वास का मुद्दा
कांग्रेस की अमी याग्निक ने बेघर बच्चों का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार को इनके आंकड़े इक्ट्ठे कर इनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने सदन के सदस्यों से भी अनुरोध किया कि वे आगे आएं और ऐसे बच्चों के पुनर्वास में योगदान दें.

ईएसआईसी अस्पताल पर कांग्रेस सांसद की चिंता
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के गुलबर्गा में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईसी) की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाते हुए इसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रूप में विकसित करने की मांग की. उन्होंने कहा, 'इस अस्पताल के प्रबंधन के लिए पैसे नहीं है. इसकी स्थिति दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है. आप हर राज्य में एम्स खोल रहे हैं. इस ईएसआईसी अस्पताल के पास 50 एकड़ जमीन उपलब्ध है. इसे एम्स में शामिल कर लेंगे तो करोड़ों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.'

बंदरगाह प्राधिकरण कानून से गोवा को नुकसान
तृणमूल कांग्रेस के लुइझिनो फ्लेरियो ने प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण कानून को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से गोवा की नदियों व वहां के पर्यावरण का बहुत नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, 'इस कानून को समाप्त करना गोवा के हित में है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस पर महिलाओं और सांसदों से बदसलूकी के आरोप, संसद में घुसने से रोकने का दावा

न्यूनतम मजदूरी की समीक्षा
राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने के संबंध में समीक्षा करने और उसकी पद्धति सुझाने के लिए बनी सत्पथी समिति का उल्लेख किया और कहा कि इसकी रिपोर्ट पर आज तक चर्चा नहीं हुई और फिर एक विशेषज्ञ समिति बना दी गयी. उन्होंने हैरत जताते हुए कहा, 'ना जाने कब उस विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आएगी...आज हर कोई महंगाई से परेशान है लिहाजा इसे भी केंद्र में रखते हुए न्यूनतम मजदूरी तय हो.'

महिला कैदियों और बच्चों का मुद्दा
शून्यकाल में बीजू जनता दल की ममता मोहंता ने मयूरभंज जिले में इस्पात कारखाना खोले जाने, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम ने मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ में बकाया राशि को जारी करने और मनोनीत सदस्य नरेंद्र जाधव ने विभिन्न जेलों में बंद महिला कैदियों व उनके बच्चों की स्थिति का मुद्दा उठाया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.