नंदुरबार : आपने कई लग्जरी कार देखें होंगे, जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में होंगी. लेकिन ऐसे घोड़े के बारे में नहीं सुना होगा, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये (horse price 5 crores) है. यह घोड़ा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आयोजित मेले में प्रदर्शन में लाया गया है, जो सभी का ध्यानाकर्षण कर रहा है.
इस महंगे घोड़े का नाम 'रावण' है, जो पहली बार नासिक से सारंगखेड़ा घोड़ा प्रदर्शनी में लाया गया है. घोड़ा 'रावण' के मालिक असद सैय्यद (Asad Syed the owner of Ravan) कुल 10 घोड़े यहां प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए लाए हैं. दस में से सभी दस घोड़े काफी आकर्षक हैं. वही, इनकी कीमत भी काफी महंगी है. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा महंगा घोड़ा रावण है. इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये है. हालांकि, इसके मालिक असद इसे बेचना नहीं चाहते हैं.
'रावण' घोड़े की खासियत यह है कि आम घोड़ों की ऊंचाई 64-65 इंच की होती है, लेकिन इसकी ऊंचाई 67 इंच है. इस चमकीले काले रंग के घोड़े के माथे पर एक सफेद रंग का स्पॉट है. यह मारवाड़ नस्ल का बेहद आकर्षक घोड़ा है.
घोड़े के मालिक असद सैय्यद ने बताया कि इसकी इन्हीं खासियतों की वजह से इसकी कीमत करोड़ों में है. रावण का दैनिक आहार 10 लीटर दूध, चना दल, एक किलो घी, पांच अंडे, बाजरा, चोकर और सूखे मेवे शामिल हैं.
बता दें कि पूरे देश में मशहूर सारंगखेड़ा घोड़ा प्रदर्शनी में दो हजार से ज्यादा घोड़े बिक्री-खरीद के लिए लाए गए हैं. पिछले चार दिनों में, इस प्रदर्शनी में 278 घोड़े बेचे गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है.