बेंगलुरु ग्रामीण: कर्नाटक में हनुमान जयंती को लेकर रविवार को शहर के कई मंदिरों में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. इस दौरान कथित रूप से प्रसाद खाने से 200 से अधिक भक्त बीमार पड़ गए. उन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई.
राज्य में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा कार्यक्रम आयोजित किेए गए. भगवान के दर्शन करने के बाद भक्तों ने वहां बांटे गए प्रसाद को खाया. कई लोग शाम को उल्टी के बाद बीमार महसूस करने लगे. पीड़ितों को होसकोटे के निजी अस्पतालों और कोलार और बेंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया. मालूम हो कि बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज करा रही सिद्दगंगम्मा (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक महिला होसकोटे के कावेरी नगर की रहने वाली थी. उसके पति शिवन्ना लड्डू प्रसाद लेकर आये थे. इसे खाने के बाद सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शहर में पिछले दो दिनों से वैकुंठ एकादशी और कल हनुमा जयंती के दौरान मंदिरों में प्रसाद खाने से उल्टी, पेचिश और पेट दर्द के कारण लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल 8 लोगों की हालत गंभीर है. कई लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. डॉक्टर ने बताया कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि सभी श्रद्धालु फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हुए.