हैदराबाद : सिद्दीपेट जिले के तिगुल गांव में अजीब मामला सामने आया है. यहां 100 से ज्यादा कुत्तों की मौत हुई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक ग्रामीण ने हैदराबाद में स्टे एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया चैरिटी (Stay Animal Protection Foundation of India charity in Hyderabad) को बताया कि उसके पालतू कुत्ते की मौत संदिग्ध हालात में हो गई है. जब संगठन के सदस्य रविवार रात गांव में जांच करने पहुंचे तो हैरान रह गए.
फाउंडेशन की प्रतिनिधि शशिकला और गौतम ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीणों ने सरपंच कपारा भानुप्रकाश राव और पंचायत सचिव राज गोपाल (Sarpanch Kappara Bhanuprakash Rao and Panchayat Secretary Raj Gopal ) पर कुत्तों को जहर का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. उऩका कहना है कि जहर का इंजेक्शन देने से सौ से अधिक कुत्तों की मौत हुई है और उनके शव गांव के पुराने कुओं में दफना दिए गए.
संगठन के प्रतिनिधि शशिकला और गौतम ने पत्रकारों को कई जानकारियां दीं. उन्होंने खुलासा किया कि ग्रामीणों द्वारा पंचायत से कुत्तों के बारे में बार-बार शिकायत करने के बाद सरपंच कपारा भानुप्रकाश राव और पंचायत सचिव राज गोपाल पर कुत्तों को जहर का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जहर से सौ से अधिक कुत्तों की मौत हो गई, उनके शव गांव के पुराने कुओं में दफना दिए गए.
फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि जब वह जगदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया. तब उन्होंने इस मामले को राष्ट्रीय पशु कल्याण संगठन की प्रतिनिधि मेनका गांधी के ध्यान में लाया. एसआई कृष्णमूर्ति ने बताया कि तिगुल में कुत्तों को कथित तौर पर जहर का इंजेक्शन देने के आरोप में सचिव के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- बंगाल के एक कस्बे में तीन दिन में 200 से ज्यादा कुत्तों की मौत से हड़कंप