ETV Bharat / bharat

Monsoon Session 2023: चर्चा से भाग रहा विपक्ष, कार्यवाही नहीं चलने दे रहा: अनुराग ठाकुर - संसद में विपक्ष का हंगामा

मणिपुर हिंसा पर सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहती है और चर्चा में भाग भी लेना चाहती है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा और संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है.

anurag thakur
anurag thakur
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस नीत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहती है और चर्चा में भाग भी लेना चाहती है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा और संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा. सूचना प्रसारण मंत्री ठाकुर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संसद के पिछले कुछ सत्रों का उदाहरण देखें तो यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष कोई न कोई बहाना बनाकर यह प्रयास करता है कि चर्चा न हो, संसद न चले.

  • #WATCH | "The opposition makes some or the other excuses to avoid discussions and disrupt parliamentary proceedings. Some are no longer a part of the parliament house so, they don't want the parliament to further proceed... Why is opposition running away from parliamentary… pic.twitter.com/1pOkIN8MzC

    — ANI (@ANI) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सदन के सदस्य नहीं रहे हैं, ऐसे में उनकी मंशा तो यह है कि इसके बाद सदन चले ही नहीं. उन्होंने कहा, 'सरकार चर्चा के लिए तैयार होती है तब भी सदन नहीं चलने दिया जाता. आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है.'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश की जनता संसद सत्र को काफी उम्मीद की नजरों से देखती है, लेकिन जब विपक्षी दल मुद्दों को नहीं उठाने देते, चर्चा नहीं होने देते हैं तब उनकी (विपक्ष की) भूमिका पर स्वयं सवाल उठते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या वे (विपक्ष) चर्चा से इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी अपनी राज्य सरकारों की पोल खुल जायेगी. ठाकुर ने कहा कि सरकार चर्चा कराना चाहती है और चर्चा में भाग भी लेना चाहती है, लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा.

ये भी पढ़ें-

संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कामकाज बाधित रहा. इस मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद करीब 12:15 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई, वहीं राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण मानसून सत्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को भी दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो सका था.
(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस नीत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहती है और चर्चा में भाग भी लेना चाहती है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा और संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा. सूचना प्रसारण मंत्री ठाकुर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संसद के पिछले कुछ सत्रों का उदाहरण देखें तो यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष कोई न कोई बहाना बनाकर यह प्रयास करता है कि चर्चा न हो, संसद न चले.

  • #WATCH | "The opposition makes some or the other excuses to avoid discussions and disrupt parliamentary proceedings. Some are no longer a part of the parliament house so, they don't want the parliament to further proceed... Why is opposition running away from parliamentary… pic.twitter.com/1pOkIN8MzC

    — ANI (@ANI) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सदन के सदस्य नहीं रहे हैं, ऐसे में उनकी मंशा तो यह है कि इसके बाद सदन चले ही नहीं. उन्होंने कहा, 'सरकार चर्चा के लिए तैयार होती है तब भी सदन नहीं चलने दिया जाता. आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है.'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश की जनता संसद सत्र को काफी उम्मीद की नजरों से देखती है, लेकिन जब विपक्षी दल मुद्दों को नहीं उठाने देते, चर्चा नहीं होने देते हैं तब उनकी (विपक्ष की) भूमिका पर स्वयं सवाल उठते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या वे (विपक्ष) चर्चा से इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी अपनी राज्य सरकारों की पोल खुल जायेगी. ठाकुर ने कहा कि सरकार चर्चा कराना चाहती है और चर्चा में भाग भी लेना चाहती है, लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा.

ये भी पढ़ें-

संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कामकाज बाधित रहा. इस मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद करीब 12:15 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई, वहीं राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण मानसून सत्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को भी दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो सका था.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.