ETV Bharat / bharat

religious activity on govt land : केंद्र से दिशानिर्देश जारी नहीं, कहा- 'जमीन' राज्य का विषय - MoS Home Affairs Nityanand Rai

सरकारी जमीन पर धार्मिक गतिविधियों (religious activity on govt land) के बारे में केंद्र सरकार ने कहा है कि ऐसे भूखंडों के प्रयोग के संबंध में राज्यों को कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है. सरकार ने कहा कि जमीन राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में (Land is a state subject) आता है.

MoS Home Affairs Nityanand Rai
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:16 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारों को खुली सरकारी जमीन का उपयोग (religious activity on govt land) विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

बुधवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (MoS Home Affairs Nityanand Rai) ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 'जमीन' राज्य का विषय (Land is a state subject) है अत: जमीन से संबंधित मामलों को देखना संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की जिम्मेदारी होती है.

नित्यानंद राय ने कहा 'गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को खुली सरकारी जमीन का उपयोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए (use of open government land for religious activities) करने के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं.'

यह भी पढ़ें- हर दिन औसतन 38 किमी राजमार्ग का हो रहा निर्माण, इसे 40 किमी करने का लक्ष्य : गडकरी

राय से पूछा गया था कि क्या केंद्र ने खुली सरकारी जमीन का उपयोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में राज्य सरकारों को कोई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारों को खुली सरकारी जमीन का उपयोग (religious activity on govt land) विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

बुधवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (MoS Home Affairs Nityanand Rai) ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 'जमीन' राज्य का विषय (Land is a state subject) है अत: जमीन से संबंधित मामलों को देखना संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की जिम्मेदारी होती है.

नित्यानंद राय ने कहा 'गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को खुली सरकारी जमीन का उपयोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए (use of open government land for religious activities) करने के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं.'

यह भी पढ़ें- हर दिन औसतन 38 किमी राजमार्ग का हो रहा निर्माण, इसे 40 किमी करने का लक्ष्य : गडकरी

राय से पूछा गया था कि क्या केंद्र ने खुली सरकारी जमीन का उपयोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में राज्य सरकारों को कोई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.