ETV Bharat / bharat

जानिए कहां 44 लाख रुपये में नीलाम कर दिया सरपंच का पद, जांच के आदेश - ओडिशा के बलांगीर जिले स्थित दूरवर्ती ग्राम पंचायत

ओडिशा के बलांगीर जिले में पंचायत चुनाव से पहले ही सरपंच के पद की 44 लाख रुपये में बोली लगाए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

etv bharat
44 लाख रुपये में नीलाम कर दिया सरपंच का पद
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 1:25 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:42 AM IST

बलांगीर : ओडिशा में पंचायत चुनाव से पहले सरपंच के पद की बोली लगाने का मामला सामने आया है. ओडिशा के बलांगीर जिले स्थित दूरवर्ती ग्राम पंचायत में कुछ प्रभावशाली लोगों के समूह ने सरपंच का पद 44 लाख रुपये में नीलाम कर दिया. हालांकि पंचायत के सदस्य दावा कर रहे हैं कि यह सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है और इस राशि का प्रयोग विकास कार्यों में होगा. लेकिन मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

बताया जाता है कि सरपंच की बोली लगाने वालों में 4 लोग शामिल थे जिनमें से एक ने सबसे अधिक 44 लाख रुपये की बोली लगाई और निर्विरोध सरपंच उम्मीदवार चुना गया. बता दें कि जबकि राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चे की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये तय की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस राशि का उपयोग बिलइसारदा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर के विकास कार्य में किया जाएगा.

इस संबंध में बलांगीर के जिला कलेक्टर चंचल राणा ने बताया कि मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा, 'मैं इस घटना से अवगत नहीं हूं और मैं इसकी निश्चित रूप से जांच कराऊंगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.' गौरतलब है कि बिलइसारदा पंचायत में 18 फरवरी को पंचायत चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें - JDU-BJP गठबंधन पर संकट, कहीं टूट न जाए 'बंधन'

बलांगीर : ओडिशा में पंचायत चुनाव से पहले सरपंच के पद की बोली लगाने का मामला सामने आया है. ओडिशा के बलांगीर जिले स्थित दूरवर्ती ग्राम पंचायत में कुछ प्रभावशाली लोगों के समूह ने सरपंच का पद 44 लाख रुपये में नीलाम कर दिया. हालांकि पंचायत के सदस्य दावा कर रहे हैं कि यह सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है और इस राशि का प्रयोग विकास कार्यों में होगा. लेकिन मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

बताया जाता है कि सरपंच की बोली लगाने वालों में 4 लोग शामिल थे जिनमें से एक ने सबसे अधिक 44 लाख रुपये की बोली लगाई और निर्विरोध सरपंच उम्मीदवार चुना गया. बता दें कि जबकि राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चे की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये तय की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस राशि का उपयोग बिलइसारदा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर के विकास कार्य में किया जाएगा.

इस संबंध में बलांगीर के जिला कलेक्टर चंचल राणा ने बताया कि मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा, 'मैं इस घटना से अवगत नहीं हूं और मैं इसकी निश्चित रूप से जांच कराऊंगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.' गौरतलब है कि बिलइसारदा पंचायत में 18 फरवरी को पंचायत चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें - JDU-BJP गठबंधन पर संकट, कहीं टूट न जाए 'बंधन'

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.