ETV Bharat / bharat

परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत से सफलतापूर्वक लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल

परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत (nuclear submarine INS Arihant) से बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का सफल परीक्षण किय़ा गया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस परीक्षण ने सभी मानकों को पूरा किया.

Ballistic Missile
बैलिस्टिक मिसाइल
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 5:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत (nuclear submarine INS Arihant) ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का सफल प्रक्षेपण किया. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया और इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया.

  • Submarine Launched Ballistic Missile by nuclear submarine INS Arihant successful. The missile was today tested to a predetermined range & it impacted the target area in the Bay of Bengal with high accuracy, validating all operational and technological parameters: Defence Ministry pic.twitter.com/rleg4Q4ehJ

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्रालय ने कहा, 'आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का सफल उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च दल दक्षता को साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम के अनुरूप महत्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है.'

बयान में कहा गया, 'यह भारत की 'विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता' की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है जो इसकी 'पहले उपयोग न करने' की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.'

गौरतलब है कि आईएनएस अरिहंत (एसएसबीएन 80) एक नामित एस2 सामरिक स्ट्राइक परमाणु पनडुब्बी है. यह परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों के भारत के अरिहंत वर्ग का प्रमुख जहाज है. अरिहंत को 26 जुलाई, 2009 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा विजय दिवस (कारगिल युद्ध विजय दिवस) की वर्षगांठ पर लॉन्च किया गया था. इसकी क्षमता की बात की जाए तो INS अरिहंत 6,000 टन की पनडुब्बी है जिसकी लंबाई 110 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर है. यह पोत 12 सागरिका के 15 पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है.

पढ़ें- IBSAMAR के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचा आईएनएस तरकश

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : भारत की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत (nuclear submarine INS Arihant) ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का सफल प्रक्षेपण किया. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया और इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया.

  • Submarine Launched Ballistic Missile by nuclear submarine INS Arihant successful. The missile was today tested to a predetermined range & it impacted the target area in the Bay of Bengal with high accuracy, validating all operational and technological parameters: Defence Ministry pic.twitter.com/rleg4Q4ehJ

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्रालय ने कहा, 'आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का सफल उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च दल दक्षता को साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम के अनुरूप महत्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है.'

बयान में कहा गया, 'यह भारत की 'विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता' की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है जो इसकी 'पहले उपयोग न करने' की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.'

गौरतलब है कि आईएनएस अरिहंत (एसएसबीएन 80) एक नामित एस2 सामरिक स्ट्राइक परमाणु पनडुब्बी है. यह परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों के भारत के अरिहंत वर्ग का प्रमुख जहाज है. अरिहंत को 26 जुलाई, 2009 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा विजय दिवस (कारगिल युद्ध विजय दिवस) की वर्षगांठ पर लॉन्च किया गया था. इसकी क्षमता की बात की जाए तो INS अरिहंत 6,000 टन की पनडुब्बी है जिसकी लंबाई 110 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर है. यह पोत 12 सागरिका के 15 पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है.

पढ़ें- IBSAMAR के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचा आईएनएस तरकश

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Oct 14, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.