ETV Bharat / bharat

32 पन्ने की डायरी में दर्ज हैं ज्योति मौर्य के राज! 33 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच का आगाज - ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य

पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 1:03 PM IST

लखनऊ : पीसीएस ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मामले में जांच तेज हो गई है. जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है. आलोक मौर्य को साक्ष्य के साथ बयान दर्ज कराने के लिए कमेटी ने बुलाया है. वहीं ज्योति मौर्य के छह अलग-अलग बैंक खातों का जांच कमेटी ने ब्योरा मांगा है. अगले 15 दिन में जांच कमेटी रिपोर्ट दे देगी.


आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आलोक मौर्य पर पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है. आलोक मौर्य की शिकायत में 32 पन्ने की डायरी सौंपी गई है. डायरी में 33 करोड़ से अधिक के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है. जांच कमेटी के सदस्य ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से भी दस्तावेज़ जुटाए हैं. 15 दिनों के अंदर कमेटी को मामले की जांच पूरी करना है. शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.


गौरतलब है कि ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच की तल्खी पूरे देश में सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ज्योति मौर्य पर पति आलोक मौर्य का आरोप है कि उन्होंने पत्नी को पढ़ा लिखाकर एसडीएम बनने योग्य बनाया, लेकिन ज्योति ने उनको धोखा दे दिया. आलोक मौर्य ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि 33 करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन के रिकॉर्ड इस डायरी में दर्ज हैं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर जांच को लेकर एसडीएम ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य को बयान देने के लिए बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें : बिजली चोरी रोकने की करें कोशिश, राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: ऊर्जा मंत्री

लखनऊ : पीसीएस ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मामले में जांच तेज हो गई है. जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है. आलोक मौर्य को साक्ष्य के साथ बयान दर्ज कराने के लिए कमेटी ने बुलाया है. वहीं ज्योति मौर्य के छह अलग-अलग बैंक खातों का जांच कमेटी ने ब्योरा मांगा है. अगले 15 दिन में जांच कमेटी रिपोर्ट दे देगी.


आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आलोक मौर्य पर पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है. आलोक मौर्य की शिकायत में 32 पन्ने की डायरी सौंपी गई है. डायरी में 33 करोड़ से अधिक के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है. जांच कमेटी के सदस्य ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से भी दस्तावेज़ जुटाए हैं. 15 दिनों के अंदर कमेटी को मामले की जांच पूरी करना है. शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.


गौरतलब है कि ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच की तल्खी पूरे देश में सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ज्योति मौर्य पर पति आलोक मौर्य का आरोप है कि उन्होंने पत्नी को पढ़ा लिखाकर एसडीएम बनने योग्य बनाया, लेकिन ज्योति ने उनको धोखा दे दिया. आलोक मौर्य ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि 33 करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन के रिकॉर्ड इस डायरी में दर्ज हैं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर जांच को लेकर एसडीएम ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य को बयान देने के लिए बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें : बिजली चोरी रोकने की करें कोशिश, राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: ऊर्जा मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.