ETV Bharat / bharat

नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन को लेकर अमिताभ से की मुलाकात - अभिषेक बच्चन न्यूज़

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भेंट की. उन्होंने अमिताभ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी बनाने को लेकर समर्थन मांगा.

NITIN GADKARI MEET AMITABH BACCHAN TO SEEK SUPPORT FOR NATIONAL ROAD SAFETY MISSION IN MUMBAIEtv Bharat
नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन को लेकर अमिताभ से की मुलाकातEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:44 AM IST

मुंबई: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बिग बी अमिताभ बच्चन से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की. गडकरी ने बिग बी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए समर्थन करने का आह्वान किया. इस बैठक के दौरान अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अक्सर मुंबई के यातायात कानूनों को लेकर चिंता व्यक्त की है.

वे जल्द ही सड़क सुरक्षा में सुधार के मिशन में शामिल हो सकते हैं. नितिन गडकरी के ऑफिस से दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट किये गये हैं. ट्वीट में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में अमिताभ बच्चन से मुलाकात की. गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन को लेकर अमिताभ से इस मिशन को मजबूत करने के लिए समर्थन मांगा.

हर साल 1.5 लाख लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. यह आंकड़ा युद्ध में मरने वालों की संख्या से ज्यादा है. सड़क हादसों को कम करने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को हादसों के ब्लैक स्पॉट के रूप में देखा जाता है. वहां हादसों को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं. सड़क दुर्घटना रिपोर्ट 2019 के मुताबिक 2019 में देश में 4 लाख 49 हजार 2 हादसे हुए और 1 लाख 51 हजार 113 लोगों की मौत हुई.

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जाना पड़ेगा जेल

वहीं, 4 लाख 51 हजार 361 लोग घायल हुए. कुल सड़क हादसों में मरने वालों में से 84 प्रतिशत 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के थे. जबकि दुर्घटनाओं में मारे गए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में 54 प्रतिशत पैदल चलने वाले, साइकिल चालक और दोपहिया सवार थे. हर चार मिनट में एक दुर्घटना होती है.

मुंबई: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बिग बी अमिताभ बच्चन से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की. गडकरी ने बिग बी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए समर्थन करने का आह्वान किया. इस बैठक के दौरान अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अक्सर मुंबई के यातायात कानूनों को लेकर चिंता व्यक्त की है.

वे जल्द ही सड़क सुरक्षा में सुधार के मिशन में शामिल हो सकते हैं. नितिन गडकरी के ऑफिस से दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट किये गये हैं. ट्वीट में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में अमिताभ बच्चन से मुलाकात की. गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन को लेकर अमिताभ से इस मिशन को मजबूत करने के लिए समर्थन मांगा.

हर साल 1.5 लाख लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. यह आंकड़ा युद्ध में मरने वालों की संख्या से ज्यादा है. सड़क हादसों को कम करने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को हादसों के ब्लैक स्पॉट के रूप में देखा जाता है. वहां हादसों को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं. सड़क दुर्घटना रिपोर्ट 2019 के मुताबिक 2019 में देश में 4 लाख 49 हजार 2 हादसे हुए और 1 लाख 51 हजार 113 लोगों की मौत हुई.

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जाना पड़ेगा जेल

वहीं, 4 लाख 51 हजार 361 लोग घायल हुए. कुल सड़क हादसों में मरने वालों में से 84 प्रतिशत 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के थे. जबकि दुर्घटनाओं में मारे गए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में 54 प्रतिशत पैदल चलने वाले, साइकिल चालक और दोपहिया सवार थे. हर चार मिनट में एक दुर्घटना होती है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.