ETV Bharat / bharat

NIA raid in karnataka: पीएम मोदी की पटना रैली में बम प्लांट करने के मामले में एनआईए रेड - NIA raid

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने के लिए बम प्लांट करने के मामले में एनआईए ने कर्नाटक में रेड की (NIA raid in karnataka). चार घरों में तलाशी ली गई. इन पर आरोप है कि इन्होंने बम प्लांट करने के लिए धन मुहैय्या कराया था.

NIA raid
कर्नाटक में एनआईए रेड
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 4:20 PM IST

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बंटवाल में चार घरों में छापेमारी की (NIA raid). इन पर आरोप है कि इन्होंने बिहार के पटना में साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को बाधित करने के लिए बम प्लांट मामले के लिए कथित रूप से धन मुहैय्या कराया था.

एनआईए सूत्रों ने कहा कि टीम ने बंटवाल के चार आरोपियों के घर की तलाशी ली है, दस्तावेज खंगाले हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी इस आरोप के तहत हुई है कि ये चारों उन लोगों के संपर्क में थे जिन्होंने पिछले साल पटना में मोदी के कार्यक्रम को विफल करने की साजिश रची थी और आर्थिक मदद की थी. बताया जाता है कि इन पर इस सिलसिले में विभिन्न खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने का भी आरोप है.

इसके अलावा, यह भी संदेह है कि बंटवाल के मेलकर में दुकान चलाने वाले इन चारों लोगों ने दुबई में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय कारोबार में मदद की.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के दौरान बंटवाल पुलिस और केएसआरपी की तीन बस पुलिस मौजूद थी. पूरे नंदवारा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पिछले साल भी एनआईए ने बंटवाल के बीसी रोड स्थित एक नेता के घर पर छापा मारा था और बिहार की घटना से जुड़ी जानकारियां हासिल की थीं.

अब नंदवारा के एक व्यक्ति के स्रोत और विवरण प्राप्त करने के लिए छापेमारी की गई है जिसने वित्तीय सहायता प्रदान की थी. तीन और लोगों से भी पूछताछ की गई है. उनमें से एक ने दुबई में कारोबार किया था और हाल ही में स्वदेश लौटा था. एनआईए सूत्रों ने कहा कि बाकी ने मेलकर में पासपोर्ट का कारोबार किया था.

गौरतलब है कि मोदी की रैली के दौरान छह धमाके हुए थे, जिनमें पांच लोगों की मौत हुई थी. 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

पढ़ें- Gangster Terror Nexus Cases : गैंगस्टर-आतंकवाद सांठगांठ मामले में NIA ने दिल्ली और हरियाणा में 5 संपत्तियां कुर्क कीं

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बंटवाल में चार घरों में छापेमारी की (NIA raid). इन पर आरोप है कि इन्होंने बिहार के पटना में साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को बाधित करने के लिए बम प्लांट मामले के लिए कथित रूप से धन मुहैय्या कराया था.

एनआईए सूत्रों ने कहा कि टीम ने बंटवाल के चार आरोपियों के घर की तलाशी ली है, दस्तावेज खंगाले हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी इस आरोप के तहत हुई है कि ये चारों उन लोगों के संपर्क में थे जिन्होंने पिछले साल पटना में मोदी के कार्यक्रम को विफल करने की साजिश रची थी और आर्थिक मदद की थी. बताया जाता है कि इन पर इस सिलसिले में विभिन्न खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने का भी आरोप है.

इसके अलावा, यह भी संदेह है कि बंटवाल के मेलकर में दुकान चलाने वाले इन चारों लोगों ने दुबई में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय कारोबार में मदद की.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के दौरान बंटवाल पुलिस और केएसआरपी की तीन बस पुलिस मौजूद थी. पूरे नंदवारा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पिछले साल भी एनआईए ने बंटवाल के बीसी रोड स्थित एक नेता के घर पर छापा मारा था और बिहार की घटना से जुड़ी जानकारियां हासिल की थीं.

अब नंदवारा के एक व्यक्ति के स्रोत और विवरण प्राप्त करने के लिए छापेमारी की गई है जिसने वित्तीय सहायता प्रदान की थी. तीन और लोगों से भी पूछताछ की गई है. उनमें से एक ने दुबई में कारोबार किया था और हाल ही में स्वदेश लौटा था. एनआईए सूत्रों ने कहा कि बाकी ने मेलकर में पासपोर्ट का कारोबार किया था.

गौरतलब है कि मोदी की रैली के दौरान छह धमाके हुए थे, जिनमें पांच लोगों की मौत हुई थी. 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

पढ़ें- Gangster Terror Nexus Cases : गैंगस्टर-आतंकवाद सांठगांठ मामले में NIA ने दिल्ली और हरियाणा में 5 संपत्तियां कुर्क कीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.