बेंगलुरु: आंतरिक सुरक्षा विभाग और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के संयुक्त अभियान में अल कायदा से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. शहर के थानिसंद्रा के मंजूनाथ नगर में रहने वाले आरिफ को पुलिस ने सुबह तड़के हिरासत में लिया. एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत आरोपी फिलहाल वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम कर रहा था. पिछले दो साल से अलकायदा आतंकी संगठन के संपर्क में था आरिफ टेलीग्राम और अलकायदा से जुड़े अन्य समूहों में सक्रिय था.
आरोपियों की हरकतों पर नजर रखने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राज्य के आंतरिक सुरक्षा विभाग की पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया और आने वाले मार्च महीने में इराक के रास्ते सीरिया जाने की तैयारी कर रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है. एनआईए को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपी के पास से उनके आतंकी इरादों के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकती है. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अभी पूछताछ की कार्रवाई शुरू की जायेगी.
पढ़ें : President Murmu: महिलाएं देश में किसी भी जिम्मेदारी को उठाने में सक्षम: राष्ट्रपति मुर्मू