नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपील की है कि ऐसी कोई भी गतिविधि की सूचना दी जानी चाहिए, जो इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए लगते हों. एनआईए ने बताया कि एजेंसी की जांच के दौरान 37 मामले ऐसे पाए गए हैं जिनका आईएस (इस्लामिक स्टेट) की विचारधारा से कनेक्शन है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोशल मीडिया पर आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) की विचारधारा का प्रचार करने वाले या युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए एक हॉटलाइन नंबर -011-24368800- भी जारी किया है.
एनआईए ने एक बयान में कहा है कि 16 सितंबर को तमिलनाडु में तलाशी ली और मदुरै हिज्ब-उत-तहरीर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी के बयान के मुताबिक एनआईए को जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्ति ने हिज्ब-उत-तहरीर के नाम पर अन्य लोगों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट को फिर से स्थापित करने और भारत सहित विश्व स्तर पर शरिया लागू करने की साजिश रची है.