मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा है. बता दें, कुछ दिन पहले रामपाल की गर्लफ्रेंड को ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने रामपाल के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित घर पर छापेमारी की है.
खबर के मुताबिक, एनसीबी ने रामपाल को मुंबई स्थित दफ्तर में 11 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. एनसीबी अधिकारी अभिनेता के घर पर मौजूद हैं और ड्रग्स की तलाश कर रही हैं. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग कनेक्शन की बात सामने आने के बाद एनसीबी बॉलीवुड से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है.
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को उनकी पत्नी शबाना सईद की गिरफ्तारी और उनसे ड्रग्स जब्त करने के मामले में तलब किया है. एनसीबी ने रविवार को जब फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापे मारे तब वे घर पर नहीं थे. एजेंसी ने उनके घर और अन्य जगहों पर छापे मारकर 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की है.
एनसीबी ने नाडियाडवाला के जुहू स्थित घर और अन्य स्थानों से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी (व्यावसायिक मात्रा) बरामद की. इसके अलावा पेडला वाहिद ए कादिर उर्फ सुल्तान के यहां से 10 ग्राम गांजा बरामद किया. एजेंसी द्वारा उनके घर से ड्रग्स जब्त करने के बाद अब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
यह भी पढ़ें- एनसीबी ने नाडियाडवाला को जारी किया समन, पत्नी को मेडिकल जांच ले जाया गया
नाडियाडवाला परिवार फिल्म निर्माताओं का ऐसा परिवार है जिसने पिछले 3 दशकों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं है और बॉलीवुड के प्रमुख सितारों को पेश किया है.