ETV Bharat / bharat

आर्यन खान मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल की मौत, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश - क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान

मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह रहे प्रभाकर सैल का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके वकील तुषार खंडारे के मुताबिक, चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने इसे संदिग्ध मौत बताया है और डीजीपी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर की मौत
क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर की मौत
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 10:39 PM IST

मुंबई : क्रूज से मादक पदार्थ की बरामदगी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल की शनिवार को महाराष्ट्र के चेम्बूर उपनगर स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा, '37 वर्षीय प्रभाकर सैल की शुक्रवार शाम चेम्बूर स्थित उसके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि सैल को घाटकोपर के रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकिस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

  • Mumbai | NCB's panch witness in Cordelia cruise drug case, Prabhakar Sail died yesterday. As per his lawyer Tushar Khandare, he died of a heart attack at his residence in Mahul area of Chembur yesterday.

    (File pic of Prabhakar Sail) pic.twitter.com/CUplYNkuIh

    — ANI (@ANI) April 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने कहा कि मौत संदिग्ध लग रही है और उन्होंने पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को जांच करने का आदेश दिया है. वलसे-पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, 'सैल की अचानक मौत संदिग्ध लग रही है और मैंने डीजीपी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.' पुलिस ने उपनगरीय आरसीएफ थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैल पिछले कुछ दिनों से माहुल इलाके में किराए के मकान में रह रहा था.

क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर की मौत
क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर की मौत

सैल के वकील तुषार खंडारे ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके मुवक्किल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उन्होंने कहा कि सैल के परिजनों को किसी साजिश की आशंका नहीं है. सैल ने क्रूज मादक पदार्थ मामले में एनसीबी के गवाह के.पी.गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा किया था. उसने एक हलफनामे में कहा था कि क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी होने के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये में समझौता करने की बात कहते हुए सुना था.

गौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को मुंबई के तट के पास एक क्रूज पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने अदालत को बताया था कि सैल अपने रुख से पलट गया था और उसका हलफनामा अदालत में लंबित था. प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद समीर वानखेड़े पर जांच शुरू हो गई. इस मामले की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल को पूछताछ के लिए भी बुलाया था. उस वक्त समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे.

प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वो गोसावी के साथ थे. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था. केपी गोसावी ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को भी रिश्वत देने बात कही थी.

पढ़ें: NCB नहीं दे सकी आर्यन खान-अरबाज को ड्रग्स देने का सबूत, आरोपी पेडलर को मिली जमानत

इस हाई प्रोफाइल मामले में बॉलीवुड के किंग खान (शाहरूख खान) के बेटे आर्यन खान की भी गिरफ्तारी हुई थी. बता दें कि समीर वानखेड़े ने ही 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड की थी. इस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. इसी मामले में समीर वानखेड़े का ग्राफ गिरना शुरु हुआ. उन पर करोड़ों रुपये की वसूली करने के आरोप लगे. बाद में उनकी एनसीबी से विदाई भी हो गई.

मुंबई : क्रूज से मादक पदार्थ की बरामदगी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल की शनिवार को महाराष्ट्र के चेम्बूर उपनगर स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा, '37 वर्षीय प्रभाकर सैल की शुक्रवार शाम चेम्बूर स्थित उसके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि सैल को घाटकोपर के रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकिस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

  • Mumbai | NCB's panch witness in Cordelia cruise drug case, Prabhakar Sail died yesterday. As per his lawyer Tushar Khandare, he died of a heart attack at his residence in Mahul area of Chembur yesterday.

    (File pic of Prabhakar Sail) pic.twitter.com/CUplYNkuIh

    — ANI (@ANI) April 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने कहा कि मौत संदिग्ध लग रही है और उन्होंने पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को जांच करने का आदेश दिया है. वलसे-पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, 'सैल की अचानक मौत संदिग्ध लग रही है और मैंने डीजीपी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.' पुलिस ने उपनगरीय आरसीएफ थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैल पिछले कुछ दिनों से माहुल इलाके में किराए के मकान में रह रहा था.

क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर की मौत
क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर की मौत

सैल के वकील तुषार खंडारे ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके मुवक्किल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उन्होंने कहा कि सैल के परिजनों को किसी साजिश की आशंका नहीं है. सैल ने क्रूज मादक पदार्थ मामले में एनसीबी के गवाह के.पी.गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा किया था. उसने एक हलफनामे में कहा था कि क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी होने के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये में समझौता करने की बात कहते हुए सुना था.

गौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को मुंबई के तट के पास एक क्रूज पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने अदालत को बताया था कि सैल अपने रुख से पलट गया था और उसका हलफनामा अदालत में लंबित था. प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद समीर वानखेड़े पर जांच शुरू हो गई. इस मामले की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल को पूछताछ के लिए भी बुलाया था. उस वक्त समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे.

प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वो गोसावी के साथ थे. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था. केपी गोसावी ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को भी रिश्वत देने बात कही थी.

पढ़ें: NCB नहीं दे सकी आर्यन खान-अरबाज को ड्रग्स देने का सबूत, आरोपी पेडलर को मिली जमानत

इस हाई प्रोफाइल मामले में बॉलीवुड के किंग खान (शाहरूख खान) के बेटे आर्यन खान की भी गिरफ्तारी हुई थी. बता दें कि समीर वानखेड़े ने ही 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड की थी. इस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. इसी मामले में समीर वानखेड़े का ग्राफ गिरना शुरु हुआ. उन पर करोड़ों रुपये की वसूली करने के आरोप लगे. बाद में उनकी एनसीबी से विदाई भी हो गई.

Last Updated : Apr 2, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.