नवादाः बिहार के नवादा का युवक रातोंरात करोड़पति (millionaire youth In Nawada) बन गया. युवक ने ड्रीम 11 नाम के प्लेइंग ऐप पर क्रिकेट गेम खेलकर एक करोड़ रुपए जीत लिया. एक करोड़ जीतने वाला युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी स्व बलेस्वर राम के पुत्र राजू राम है. राजू की जीत से घर में खुशी का माहौल है. राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से ड्रीम 11 प्लेइंग ऐप पर गेम खेल रहा है. लेकिन इस बार उसने एक करोड़ रुपए जीत लिया जो उसके लिए बहुत बड़ी बात है.
यह भी पढ़ेंः रातों रात करोड़पति बन गया आरा का सौरभ, Dream 11 पर जीते 1 करोड़
70 लाख की राशि क्रेडिटः बता दें कि ड्रीम 11 पर क्रिकेट खेलकर एक करोड़ जीतने वाला राजू डीजे बजाने का काम करता है. जब उसे यह मालूम चला तो उसे और परिवार वालों को तनिक भी विश्वास नहीं हो रहा था. मगर जैसे ही वॉलेट में उनकी जीती हुई राशि आ गई तो सभी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. राजू के प्लेइंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गई है.
"जो रुपए मिला है उससे व्यापार में लगाएंगे. डेढ़ साल से फुर्सत के पल में ड्रीम 11प्लेइंग ऐप पर क्रिकेट गेम खेलते हैं. 49 रुपए का कंटेंट लिए थे, जिसमें एक करोड़ रुपए मिला है. गांव में ही डीजे बजाने का काम करते हैं. उसको बढ़ाएंगे." -राजू राम, विजेता, नवादा
35 लाख लोगों को पिछे कियाः राजू ने बताया कि इसके पहले भी वह समय-समय पर थोड़ी बहुत राशि जीता करता था. लेकिन इसकी किस्मत ने इसका साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन का रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपए जीत लिया. जिस वक्त वो गेम खेल रहा था उस वक़्त लगभग 35 लाख लोग एक साथ उस गेम को खेल रहे थे. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई और जीत हासिल कर एक करोड़ रुपए जीत लिया.