ETV Bharat / bharat

यूपी: मदरसों में अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान, बायोमेट्रिक से लगेगी शिक्षकों की हाजिरी - यूपी में बायोमेट्रिक से लगेगी शिक्षकों की हाजिरी

उत्तर प्रदेश में मदरसों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए शासन ने कई बड़े बदलाव किए हैं. अब मदरसों में रोजाना राष्ट्रगान गाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही मदरसा शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है.

national anthem is mandatory in up madrasa
यूपी में मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 2:07 PM IST

बाराबंकी: प्रदेश में मदरसों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए शासन ने कई बड़े बदलाव किए हैं. मदरसों में अब राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं मदरसा शिक्षकों की हाजिरी के लिए मदरसों में बायोमेट्रिक सिस्टम को भी लागू कर दिया गया है.

इस बारे में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अभी तक मदरसों में मिलने वाली फाजिल और कामिल की डिग्री की मान्यता में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया गया है. इन डिग्रियों को भाषा विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता दे दी गई है. ये बदलाव, मदरसों में घट रहे विद्यार्थियों को देखते हुए किए गए हैं.

यूपी में मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य

यह भी पढ़ें-BJP के 'आतंकी पढ़ाई' वाले बयान पर JDU ने कहा- 'बदनाम करना ठीक नहीं'

इसके साथ ही कमर अली ने बताया कि मदरसा शिक्षा बोर्ड को यूपी बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इससे यहां के बच्चे, दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम, साइंस और टेक्नोलॉजी आदि से भी वाकिफ हो सकेंगे.

बाराबंकी: प्रदेश में मदरसों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए शासन ने कई बड़े बदलाव किए हैं. मदरसों में अब राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं मदरसा शिक्षकों की हाजिरी के लिए मदरसों में बायोमेट्रिक सिस्टम को भी लागू कर दिया गया है.

इस बारे में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अभी तक मदरसों में मिलने वाली फाजिल और कामिल की डिग्री की मान्यता में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया गया है. इन डिग्रियों को भाषा विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता दे दी गई है. ये बदलाव, मदरसों में घट रहे विद्यार्थियों को देखते हुए किए गए हैं.

यूपी में मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य

यह भी पढ़ें-BJP के 'आतंकी पढ़ाई' वाले बयान पर JDU ने कहा- 'बदनाम करना ठीक नहीं'

इसके साथ ही कमर अली ने बताया कि मदरसा शिक्षा बोर्ड को यूपी बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इससे यहां के बच्चे, दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम, साइंस और टेक्नोलॉजी आदि से भी वाकिफ हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.