लखनऊ : विनय श्रीवास्तव के परिजनों के अलावा उसके मित्र भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल के विकास किशोर अपने साथ कल विनय श्रीवास्तव को क्यों नहीं ले गए जबकि वह साये की तरह हमेशा विकास के साथ रहता था. परिजनों का यह भी कहना है कि सांसद के बेटे विकास किशोर और विनय श्रीवास्तव की नजदीकी कुछ लोगों को बहुत खल रही थी. उनमें जो कल तीन लोग विकास किशोर के घर पर मौजूद थे. वह तो हो ही सकते हैं इसके अलावा भी अन्य लोग जिन्हें ग्रुप से किनारे कर दिया गया था उनका भी हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
विनय श्रीवास्तव के पड़ोस में रहने वाले मित्र मान सिंह का कहना है कि विनय श्रीवास्तव की विकास किशोर से काफी गहरी दोस्ती थी. मेरी मां का पैर टूट गया था तो कल दिन में करीब 1:30 बजे विनय श्रीवास्तव उन्हें देखने आया था इसके बाद आगे का पता नहीं. मान सिंह का यह भी कहना है कि सांसद कौशल किशोर का भांजा मोनू रावत है जिसे दो महीने पहले सांसद ने अपने घर से भगा दिया था. उसके बाद विनय श्रीवास्तव कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर से काफी करीब हो गया था. इस बात की नाराजगी मोनू रावत को हो सकती है. हालांकि केंद्रीय मंत्री व सांसद कौशल किशोर के करीबी इस बात का पूरी तरह से खंडन कर रहे हैं.
सुबह की फ्लाइट मिस हुई अब एक बजे दिल्ली से है विकास किशोर की फ्लाइट : जानकारी के मुताबिक अपनी मां मलिहाबाद से विधायक जयदेवी रावत जो पिछले कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में इलाज करा रही हैं उनकी देखभाल करने विकास किशोर गए हुए थे. शुक्रवार सुबह की विकास किशोर की वापसी की फ्लाइट थी लेकिन जाम में फंसने के चलते यह फ्लाइट मिस हो गई. अब दोपहर एक बजे के बाद दिल्ली से फ्लाइट बुक है जिससे वह लखनऊ आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली