ETV Bharat / bharat

सांसद के बेटे ने खुद का वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप - आयुष किशोर का वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश में मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे पर गोली चलवाने के मामले में फिर नया मोड़ आ गया है. सांसद के बेटे ने पत्नी और साले पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं आयुष ने वीडियो वायरल करके बताया कि वह सरेंडर करने लखनऊ आ रहा है.

सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर
सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 2:30 PM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर के खुद पर गोली चलवाने का मामला सामने आया था. इसमें आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. कभी आयुष की पत्नी अपने ससुर सांसद कौशल किशोर पर आरोप लगा रही है तो कभी सांसद अपनी बहू पर आरोप लगाते नजर आ रहे थे. लेकिन अब आयुष ने खुद अपना वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने पत्नी और साले पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

आयुष का आरोप है कि पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर गोली चलवाई थी. आयुष का कहना है कि वह जल्द ही सरेंडर करने वाला है. जो भी सजा मिलेगी वह भुगतने को तैयार है. उसने कोई जुर्म नहीं किया है.

वायरल वीडियो

आयुष ने वीडियो में बताया है उसकी शादी अंकिता के साथ कैसे हुई थी, किन परिस्थितियों में हुई थी यह भी राज खोले हैं.

उसका कहना है कि उसने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी. कुछ समय तक दोनों के बीच माहौल ठीक रहा, लेकिन फिर धीरे-धीरे जब उसके राज खुलने लगे तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी को लेकर उसके ऊपर हमला कराया गया था.

आयुष का आरोप है कि उसकी पत्नी की पहले भी शादी हो चुकी है, लेकिन उसका तलाक नहीं हुआ है. आयुष का कहना है यह भी राज उसकी पत्नी द्वारा छिपाए रखा गया था.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को बदमाशों ने गोली मारी

हमले के दिन आयुष की पत्नी बहराइच गई थी

सांसद के बेटे आयुष किशोर ने कहा है कि जिस दिन उसके ऊपर गोली चली थी उसकी पिटाई भी की गई थी, जिसके निशान उसके शरीर पर हैं. आयुष का आरोप है कि ट्रॉमा सेंटर में जब वह भर्ती था उस दिन उसकी पत्नी अंकिता सिंह ने उसको फोन कर धमकाया भी था. साथ ही उसे बर्बाद करने की धमकी भी दी गई थी.

आयुष ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा जिस दिन उसपर हमला हुआ उस दिन उसकी पत्नी बहराइच किसी से मिलने गई हुई थी.

ये भी पढ़ें: सांसद कौशल किशोर ने बेटे की पत्नी पर लगाए ये आरोप, बहू ने बताया जान का खतरा

सांसद के बेटे ने पत्नी पर लगाया हनी ट्रैप का आरोप

वीडियो में आयुष ने पत्नी पर हनी ट्रैप का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की एक नहीं दो तीन शादियां हो चुकी हैं. आयुष ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. आयुष ने कहा कि वह उस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे. लड़की के कहने पर ही उसने शादी की.

आयुष ने कहा कि उस लड़की से शादी करने के लिए मैने अपने घर वालों को छोड़ दिया.

पढ़ें: अगर बेटा है दोषी तो उस पर हो कार्रवाई : सांसद कौशल किशोर

ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि 2 मार्च की देर रात मडियांव के छठामील तिराहे के पास आयुष पर गोली चलने की बात सामने आई थी. उसे मा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. तभी पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसमें आयुष के साले आदर्श सिंह की हरकत संदिग्ध लगी थी. उसने पूछताछ में बताया था कि आयुष ने खुद पर गोली चलवाई गई थी और इसमें कुछ लोगों को फंसाने की भी साजिश रची थी.

लखनऊ : मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर के खुद पर गोली चलवाने का मामला सामने आया था. इसमें आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. कभी आयुष की पत्नी अपने ससुर सांसद कौशल किशोर पर आरोप लगा रही है तो कभी सांसद अपनी बहू पर आरोप लगाते नजर आ रहे थे. लेकिन अब आयुष ने खुद अपना वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने पत्नी और साले पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

आयुष का आरोप है कि पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर गोली चलवाई थी. आयुष का कहना है कि वह जल्द ही सरेंडर करने वाला है. जो भी सजा मिलेगी वह भुगतने को तैयार है. उसने कोई जुर्म नहीं किया है.

वायरल वीडियो

आयुष ने वीडियो में बताया है उसकी शादी अंकिता के साथ कैसे हुई थी, किन परिस्थितियों में हुई थी यह भी राज खोले हैं.

उसका कहना है कि उसने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी. कुछ समय तक दोनों के बीच माहौल ठीक रहा, लेकिन फिर धीरे-धीरे जब उसके राज खुलने लगे तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी को लेकर उसके ऊपर हमला कराया गया था.

आयुष का आरोप है कि उसकी पत्नी की पहले भी शादी हो चुकी है, लेकिन उसका तलाक नहीं हुआ है. आयुष का कहना है यह भी राज उसकी पत्नी द्वारा छिपाए रखा गया था.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को बदमाशों ने गोली मारी

हमले के दिन आयुष की पत्नी बहराइच गई थी

सांसद के बेटे आयुष किशोर ने कहा है कि जिस दिन उसके ऊपर गोली चली थी उसकी पिटाई भी की गई थी, जिसके निशान उसके शरीर पर हैं. आयुष का आरोप है कि ट्रॉमा सेंटर में जब वह भर्ती था उस दिन उसकी पत्नी अंकिता सिंह ने उसको फोन कर धमकाया भी था. साथ ही उसे बर्बाद करने की धमकी भी दी गई थी.

आयुष ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा जिस दिन उसपर हमला हुआ उस दिन उसकी पत्नी बहराइच किसी से मिलने गई हुई थी.

ये भी पढ़ें: सांसद कौशल किशोर ने बेटे की पत्नी पर लगाए ये आरोप, बहू ने बताया जान का खतरा

सांसद के बेटे ने पत्नी पर लगाया हनी ट्रैप का आरोप

वीडियो में आयुष ने पत्नी पर हनी ट्रैप का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की एक नहीं दो तीन शादियां हो चुकी हैं. आयुष ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. आयुष ने कहा कि वह उस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे. लड़की के कहने पर ही उसने शादी की.

आयुष ने कहा कि उस लड़की से शादी करने के लिए मैने अपने घर वालों को छोड़ दिया.

पढ़ें: अगर बेटा है दोषी तो उस पर हो कार्रवाई : सांसद कौशल किशोर

ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि 2 मार्च की देर रात मडियांव के छठामील तिराहे के पास आयुष पर गोली चलने की बात सामने आई थी. उसे मा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. तभी पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसमें आयुष के साले आदर्श सिंह की हरकत संदिग्ध लगी थी. उसने पूछताछ में बताया था कि आयुष ने खुद पर गोली चलवाई गई थी और इसमें कुछ लोगों को फंसाने की भी साजिश रची थी.

Last Updated : Mar 9, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.