ETV Bharat / bharat

राजस्थान में दो बच्चों संग मां ने लगाई फांसी, तीनों की मौत - Sad News In Banswara

राजस्थान के बांसवाड़ा के आंबापुरा थानाक्षेत्र की छपरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत रूपारेल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक मां अपने दो बच्चों को फांसी (Mother Hanged With Two Children) पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी पर झूल गई. घटना शनिवार रात्रि 9:00 बजे के आसपास की बताई गई है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 4:06 PM IST

बांसवाड़ा : आंबापुरा थाना क्षेत्र की छपरिया ग्राम पंचायत के रूपारेल गांव में एक दर्दनाक (Sad News In Banswara) घटना सामने आई है. जहां एक मां अपने दो बच्चों को फांसी (Mother Hanged With Two Children) पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी पर झूल गई.घटना शनिवार रात्रि 9:00 बजे के आसपास की बताई गई है. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

आंबापुरा थानाधिकारी गज वीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि में करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि रूपारेल गांव में एक मां और उनके दो बच्चों के शव पड़े हुए हैं. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रमन नाम के व्यक्ति की पत्नी सजना उसकी बेटी (6 वर्षीय) गीता और (4 वर्षीय) बेटे के शव घर में पड़े हुए हैं. मौके से पति गायब था. परिजनों और अन्य को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि रमन घबरा कर मौके से भाग गया है.

राजस्थान में दो बच्चों संग मां ने लगाई फांसी

बड़े बेटे ने देखे सबसे पहले शव : जानकारी के अनुसार रमन के घर के सामने एक घर में सामाजिक कार्यक्रम हो रहा था. इसमें सभी लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे. सभी वहां से लौटकर आए लेकिन रमन और उसका एक बेटा फिर से कार्यक्रम में चले गए. पत्नी और बेटी घर पर ही रह गए. कुछ देर बाद जब बेटा घर पर आया तो उसने देखा मां और दोनों भाई बहन अंदर लटके हुए हैं. उसने अपने पिता को बुलाया और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया.

यह भी पढ़ें- निर्माणाधीन सुरंग धंसने से मजदूर दबे, 7 निकाले गए 2 की तलाश जारी

शव देख घबराया पति मौके से हुआ फरार : शव देखने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में ही रमन इतना घबरा गया कि वह मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने रात्रि में ही पीहर पक्ष को बुला लिया और तमाम लोगों के साथ एमजी अस्पताल पहुंची. थाना अधिकारी ने यह भी बताया कि संभव है कार्यक्रम को लेकर ही घर में कोई विवाद हुआ हो जिसके चलते यह घटना हुई है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आगे जांच की जाएगी.

बांसवाड़ा : आंबापुरा थाना क्षेत्र की छपरिया ग्राम पंचायत के रूपारेल गांव में एक दर्दनाक (Sad News In Banswara) घटना सामने आई है. जहां एक मां अपने दो बच्चों को फांसी (Mother Hanged With Two Children) पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी पर झूल गई.घटना शनिवार रात्रि 9:00 बजे के आसपास की बताई गई है. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

आंबापुरा थानाधिकारी गज वीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि में करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि रूपारेल गांव में एक मां और उनके दो बच्चों के शव पड़े हुए हैं. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रमन नाम के व्यक्ति की पत्नी सजना उसकी बेटी (6 वर्षीय) गीता और (4 वर्षीय) बेटे के शव घर में पड़े हुए हैं. मौके से पति गायब था. परिजनों और अन्य को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि रमन घबरा कर मौके से भाग गया है.

राजस्थान में दो बच्चों संग मां ने लगाई फांसी

बड़े बेटे ने देखे सबसे पहले शव : जानकारी के अनुसार रमन के घर के सामने एक घर में सामाजिक कार्यक्रम हो रहा था. इसमें सभी लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे. सभी वहां से लौटकर आए लेकिन रमन और उसका एक बेटा फिर से कार्यक्रम में चले गए. पत्नी और बेटी घर पर ही रह गए. कुछ देर बाद जब बेटा घर पर आया तो उसने देखा मां और दोनों भाई बहन अंदर लटके हुए हैं. उसने अपने पिता को बुलाया और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया.

यह भी पढ़ें- निर्माणाधीन सुरंग धंसने से मजदूर दबे, 7 निकाले गए 2 की तलाश जारी

शव देख घबराया पति मौके से हुआ फरार : शव देखने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में ही रमन इतना घबरा गया कि वह मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने रात्रि में ही पीहर पक्ष को बुला लिया और तमाम लोगों के साथ एमजी अस्पताल पहुंची. थाना अधिकारी ने यह भी बताया कि संभव है कार्यक्रम को लेकर ही घर में कोई विवाद हुआ हो जिसके चलते यह घटना हुई है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आगे जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.