श्रीनगर: पबरमीन से उधमपुर जा रही मिनी बस सड़क से फिसल कर मसूरी में खाई में जा गिरी. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अभी तक 12 लोगों के घायल होने की सूचना है. ऊधमपुर जिला के बरमीन क्षेत्र में आज सुबह 7:00 बजे एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 12 लोग घायल हो गये. घायलों में कुछ छात्र भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह मिनी बस पबरमीन से ऊधमपुर की ओर आ रही थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल ऊधमपुर में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. उनमें से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उचित इलाज के लिए जम्मू जीएमसी रेफर कर दिया गया. गनीमत रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. लेकिन छात्र और स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर हाईवे यातायात के लिए आंशिक रूप से खुला, भूस्खलन से हुआ था बंद
बताया जा रहा है कि रोड कि सड़क के खराब होने के कारण चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस फिसल कर खाई में गिर गई. यहां आये दिन इस तरह के हादसों का डर बना रहता है.