पुलवामा: लारमो अवंतीपोरा में शाम को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाने के लिए एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. बाद में गोलियां भी चलाई गईं. गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि पुलिस-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम 02 बीपी बैंकरों का संचालन कर रही थी. त्राल अवंतीपोरा के लारमो इलाके में एक मामूली आईईडी विस्फोट हुआ. सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं. हमारी टीम भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. सीनियर अधिकारियों को भेजा गया है. हमले के तुरंत बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
हेरोइन पकड़ी गई: अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ बारामूला में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अंतर-जिला नारको-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया. उनके कब्जे से 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.