ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में मेडिकल के छात्र ने की खुदकुशी, संग रहने वाले तीन साथियों पर रैगिंग का आरोप - महाराष्ट्र खबर

महाराष्ट्र में रैगिंग का मामला सामने आया है. एक मेडिकल स्टूडेंड ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया. Medical student commits suicide, suicide at college hostel in Maharashtra.

Medical student commits suicide
मेडिकल के छात्र ने की खुदकुशी
author img

By PTI

Published : Dec 10, 2023, 7:06 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत शहर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और दावा किया जा रहा है कि छात्रावास में उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे परेशान किया और रैगिंग की. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

कर्जत पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) प्रथम वर्ष के छात्र हर्षल महाले ने एक दिसंबर की शाम करीब सात बजे छात्रावास में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद माता-पिता ने कमरे से एक सुसाइड नोट तथा मोबाइल फोन बरामद किया और चार दिसंबर को शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.

अधिकारी ने बताया कि महाले ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया तथा प्रताड़ित किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें

मेडिकल छात्रा आत्महत्या मामला: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दायर की 970 पन्नों की चार्जशीट


ठाणे : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत शहर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और दावा किया जा रहा है कि छात्रावास में उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे परेशान किया और रैगिंग की. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

कर्जत पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) प्रथम वर्ष के छात्र हर्षल महाले ने एक दिसंबर की शाम करीब सात बजे छात्रावास में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद माता-पिता ने कमरे से एक सुसाइड नोट तथा मोबाइल फोन बरामद किया और चार दिसंबर को शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.

अधिकारी ने बताया कि महाले ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया तथा प्रताड़ित किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें

मेडिकल छात्रा आत्महत्या मामला: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दायर की 970 पन्नों की चार्जशीट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.