ETV Bharat / bharat

मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में मिली जमानत - mukhtar ansari bail gangster act

मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को गैंगेस्टर एक्ट में जमानत दे दी. इससे मुख्‍तार अंसारी के समर्थकों में खुशी का माहौल है.

mau mla mukhtar ansari
मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 8:46 PM IST

गाजीपुर: लंबे समय के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट से मुख्‍तार अंसारी को जमानत मिल गयी. मुख्‍तार अंसारी को जमानत मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थक काफी खुश हैं. अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रामसुध सिंह की अदालत ने मंगलवार को मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.

जानकारी देते मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली

मुख्‍तार अंसारी के मामले की सुनवाई के दौरान उनके नजदीकी लोग भी मौजूद थे. मुख्तार अंसारी ने हाइकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल कर बताया था कि गैंगस्टर एक्ट के तहत वह 27 मई 2009 से न्यायिक हिरासत में हैं और वर्तमान समय में बांदा जिला जेल में बंद हैं. इस पर हाइकोर्ट ने 11 जनवरी को आदेश दिया था कि आरोपी ने दो सप्ताह के अंदर ट्रायल कोर्ट में इस आदेश को प्रस्तुत किया जाता है, तो संबंधित न्यायालय से आदेश पारित किया जाए. इस पर मुख्तार के अधिवक्ता ने 20 जनवरी को दरख्वास्त दाखिल की थी.

इस पर सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तारीख नियत थी, लेकिन कोरोना की वजह से पीठासीन अधिकारी का रोस्टर इस तारीख पर न होने के कारण सुनवाई नहीं हुई. अगली तारीख 1 फरवरी तय की गई थी. मंगलवार को एडीजे प्रथम रामसुध सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी. मुख्‍तार अंसारी को जमानत मिलने की सूचना मिलने के बाद समर्थकों में उत्‍साह दिखा. मऊ में भी मुख्‍तार के मामले की सुनवाई चल रही है. ऐसे में मुख्‍तार अंसारी के कई मामलों को देखते हुए बांदा जेल से अभी छूटना मुश्किल ही है.

ये भी पढ़ें - जानिये यूपी की किस भाजपा महिला उम्मीदवार के पास से मिले 132 हथियार !

गाजीपुर: लंबे समय के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट से मुख्‍तार अंसारी को जमानत मिल गयी. मुख्‍तार अंसारी को जमानत मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थक काफी खुश हैं. अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रामसुध सिंह की अदालत ने मंगलवार को मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.

जानकारी देते मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली

मुख्‍तार अंसारी के मामले की सुनवाई के दौरान उनके नजदीकी लोग भी मौजूद थे. मुख्तार अंसारी ने हाइकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल कर बताया था कि गैंगस्टर एक्ट के तहत वह 27 मई 2009 से न्यायिक हिरासत में हैं और वर्तमान समय में बांदा जिला जेल में बंद हैं. इस पर हाइकोर्ट ने 11 जनवरी को आदेश दिया था कि आरोपी ने दो सप्ताह के अंदर ट्रायल कोर्ट में इस आदेश को प्रस्तुत किया जाता है, तो संबंधित न्यायालय से आदेश पारित किया जाए. इस पर मुख्तार के अधिवक्ता ने 20 जनवरी को दरख्वास्त दाखिल की थी.

इस पर सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तारीख नियत थी, लेकिन कोरोना की वजह से पीठासीन अधिकारी का रोस्टर इस तारीख पर न होने के कारण सुनवाई नहीं हुई. अगली तारीख 1 फरवरी तय की गई थी. मंगलवार को एडीजे प्रथम रामसुध सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी. मुख्‍तार अंसारी को जमानत मिलने की सूचना मिलने के बाद समर्थकों में उत्‍साह दिखा. मऊ में भी मुख्‍तार के मामले की सुनवाई चल रही है. ऐसे में मुख्‍तार अंसारी के कई मामलों को देखते हुए बांदा जेल से अभी छूटना मुश्किल ही है.

ये भी पढ़ें - जानिये यूपी की किस भाजपा महिला उम्मीदवार के पास से मिले 132 हथियार !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.