चेन्नई: तमिल अभिनेता सिलंबरासन उर्फ सिंबू की कार से कुचलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा 18 मार्च का है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनोवा कार को फिल्ममेकर टी. राजेंद्र का ड्राइवर चला रहा था. जब घटना हुई टी.राजेंद्र कथित तौर पर कार से नीचे उतरे और बुजुर्ग की मदद के लिए एम्बुलेंस बुलाई. उन्होंने अपने ड्राइवर सेल्वम को पीड़ित को अस्पताल ले जाने के लिए भी कहा.
पूछताछ के दौरान टी. रंजेंद्रन ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपनी पोती को कार में बिठाकर अस्पताल ले जा रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह आश्वासन देते हैं कि वह बुजुर्ग को 30 हजार रुपये देंगे. इसके बाद पुलिस ने टी.राजेंद्र को उनके घर भेज दिया लेकिन बाद में बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस का फोन नहीं उठाया. इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक इनोवा कार बुजुर्ग को कुचलते हुए निकल जाती है. जांच में पता चला है कि हादसे में मारा गया व्यक्ति फुटपाथ पर रहता था और छोटा-मोटा काम कर गुजारा करता था.
पढ़ें- केरल : स्टंट दिखाने के दौरान कॉलेज कैंपस में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो छात्र घायल