श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर शहर में एक शादी समारोह के दौरान गोली चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीर बाग निवासी मोइन खान को अलुची बाग में एक शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी पिस्टल से फायर करने और दूसरों की जान खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि शेरगरी थाने में प्राथमिकी संख्या 83 दर्ज की गई है. पिस्टल भी जब्त कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है. आगे की जांच जारी है.