ETV Bharat / bharat

ममता ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र, एकजुट होने की अपील - ममता की भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है (mamata banerjee writes-to non bjp cms). ममता ने भाजपा के खिलाफ सभी से एकजुट होने की अपील की है.

mamata banerjee writes-to non bjp cms
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 5:05 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख (TMC supremo) के तौर पर लिखे पत्र में बनर्जी ने भाजपा से मुकाबला करने की रणनीतियों पर चर्चा करने और एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लेने के लिए एक बैठक करने की अपील की है. ताकि 'ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है.'

उन्होंने कहा कि सभी 'प्रगतिशील ताकतों' को एक साथ आने और 'भाजपा के दमनकारी शासन' से लड़ने की जरूरत है. बनर्जी ने 27 मार्च को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपको सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इस देश के संस्थागत लोकतंत्र पर किए जा रहे सीधे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं.' इस पत्र को मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया.

ममता का पत्र
ममता का पत्र

उन्होंने कहा, 'मैं सभी से बैठक करने की अपील करती हूं, ताकि सभी की सुविधा तथा उपयुक्तता के अनुसार आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके… आइए, हम एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लें, ताकि ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है.'

पढ़ें- चार राज्यों में जीत के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं
(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख (TMC supremo) के तौर पर लिखे पत्र में बनर्जी ने भाजपा से मुकाबला करने की रणनीतियों पर चर्चा करने और एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लेने के लिए एक बैठक करने की अपील की है. ताकि 'ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है.'

उन्होंने कहा कि सभी 'प्रगतिशील ताकतों' को एक साथ आने और 'भाजपा के दमनकारी शासन' से लड़ने की जरूरत है. बनर्जी ने 27 मार्च को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपको सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इस देश के संस्थागत लोकतंत्र पर किए जा रहे सीधे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं.' इस पत्र को मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया.

ममता का पत्र
ममता का पत्र

उन्होंने कहा, 'मैं सभी से बैठक करने की अपील करती हूं, ताकि सभी की सुविधा तथा उपयुक्तता के अनुसार आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके… आइए, हम एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लें, ताकि ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है.'

पढ़ें- चार राज्यों में जीत के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.