ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी से मिलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर...

Mamata Sonia
Mamata Sonia
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 5:37 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि ममता ने सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, सोनिया जी ने मुझे चाय पर आमंत्रित किया, राहुल जी भी वहां थे, हमने सामान्य रूप से राजनीतिक स्थिति, पेगासस और कोविड ​​​​स्थिति पर चर्चा की और विपक्ष की एकता पर भी चर्चा की. यह बहुत अच्छी मुलाकात थी. मुझे लगता है कि भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आने चाहिए.

ममता बनर्जी से जब पूछा गया कि क्या वह विपक्ष का नेतृत्व करेंगी? तो उन्होंने कहा, बीजेपी को हराने के लिए सबका साथ आना जरूरी है...अकेले, मैं कुछ भी नहीं- सबको मिलकर काम करना होगा. मैं नेता नहीं हूं, मैं एक कैडर हूं.

उन्होंने कहा, पेगासस पर सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है? लोग जानना चाहते हैं. संसद में नीतिगत निर्णय नहीं होंगे, वहां चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी? यह चाय की दुकानों पर नहीं किया जाता है, यह संसद में किया जाता है.

ममता ने इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, अभिषेक मनु सिंघवी और आनंद शर्मा से मुलाकात की थी.

पढ़ें :- ममता की हुंकार, कहा- 2024 का चुनाव 'देश बनाम मोदी', पूरे देश में खेला होगा

कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि ममता ने सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, सोनिया जी ने मुझे चाय पर आमंत्रित किया, राहुल जी भी वहां थे, हमने सामान्य रूप से राजनीतिक स्थिति, पेगासस और कोविड ​​​​स्थिति पर चर्चा की और विपक्ष की एकता पर भी चर्चा की. यह बहुत अच्छी मुलाकात थी. मुझे लगता है कि भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आने चाहिए.

ममता बनर्जी से जब पूछा गया कि क्या वह विपक्ष का नेतृत्व करेंगी? तो उन्होंने कहा, बीजेपी को हराने के लिए सबका साथ आना जरूरी है...अकेले, मैं कुछ भी नहीं- सबको मिलकर काम करना होगा. मैं नेता नहीं हूं, मैं एक कैडर हूं.

उन्होंने कहा, पेगासस पर सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है? लोग जानना चाहते हैं. संसद में नीतिगत निर्णय नहीं होंगे, वहां चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी? यह चाय की दुकानों पर नहीं किया जाता है, यह संसद में किया जाता है.

ममता ने इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, अभिषेक मनु सिंघवी और आनंद शर्मा से मुलाकात की थी.

पढ़ें :- ममता की हुंकार, कहा- 2024 का चुनाव 'देश बनाम मोदी', पूरे देश में खेला होगा

कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.