शिंदे 51 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ निकले हैं
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे गुरुवार दोपहर बाद गोवा से मुंबई पहुंचे. गुवाहाटी से बुधवार रात को गोवा पहुंचे शिंदे और अन्य बागी विधायक पणजी के समीप दोना पाउला में एक रिजॉर्ट में ठहरे. अन्य विधायक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं, जबकि शिंदे अपराह्न करीब 12 बजकर 20 मिनट पर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर निकले. शिंदे ने रिजॉर्ट के बाहर पत्रकारों से कहा, मैं महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने मुंबई जा रहा हूं. अभी सभी अन्य विधायक गोवा में रह रहे हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि शिंदे के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करने की संभावना है, जो फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
फडणवीस के घर हो रही बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं.
-
#WATCH | Maharashtra Shiv Sena MLA Eknath Shinde arrived at Mumbai airport from Goa.#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/qW10YzE2rw
— ANI (@ANI) June 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Maharashtra Shiv Sena MLA Eknath Shinde arrived at Mumbai airport from Goa.#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/qW10YzE2rw
— ANI (@ANI) June 30, 2022#WATCH | Maharashtra Shiv Sena MLA Eknath Shinde arrived at Mumbai airport from Goa.#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/qW10YzE2rw
— ANI (@ANI) June 30, 2022
बागी नेताओं को संबोधित करेंगे शिंदे
एकनाथ शिंदे खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने जानकारी दी कि शिंदे गोवा में विधायकों को मुंबई रवाना होने से पहले बैठक में संबोधित करेंगे.
फडणवीस और शिंदे तय करेंगे आगे की रणनीति : चंद्रकांत पाटिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा कि पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्य की भाजपा इकाई ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में एकत्रित होने को कहा है.
महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते भाजपा के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, 'अगला कदम फडणवीस और एकनाथ शिंदे तय करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत के समय संयम बरतना चाहिए. फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं पार्टी का रुख कल पक्के तौर पर बताऊंगा. सूत्रों ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को फडणवीस के आधिकारिक आवास पर अगले दौर की बैठक हो सकती है.
उद्धव के इस्तीफे के बाद नहीं होगा फ्लोर टेस्ट
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.
मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार रात कहा कि महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के रूप में एक समझदार और सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया है, जिन्होंने शालीनता से पद छोड़ दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनकी रुचि 'संख्याबल के खेल' में नहीं है और इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. राउत ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) ने शालीनता से पद छोड़ दिया है. हमने एक समझदार और सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया है.'
राउत ने कहा कि वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और जेल जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा,'धोखेबाजों का अंत कभी अच्छा नहीं होता और इतिहास इसे साबित कर सकता है. अब, यह शिवसेना की भारी जीत की शुरुआत है. हम लाठियों का सामना करेंगे, जेल जाएंगे लेकिन बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को जिंदा रखेंगे.' राउत ने यह भी कहा कि वह 2019 में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए बाल ठाकरे के बेटे उद्धव को राजी करने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार के भी आभारी हैं. उन्होंने कहा, 'पवार ने अपना मार्गदर्शन दिया. जब उनके (उद्धव ठाकरे) लोग (शिवसेना के बागी विधायक) उनकी पीठ में छुरा घोंप रहे थे, पवार मजबूती से उद्धव के पीछे खड़े रहे.'
राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा सरकार के साथ रहे. उन्होंने कहा, 'सत्ता आती-जाती है और यहां कोई भी स्थायी रूप से सत्ता में रहने के लिए नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि न्याय अवश्य होगा. राउत ने कहा, 'यह अग्निपरीक्षा का समय है. ये दिन जल्द ही बीत जाएंगे.' इससे पहले उन्होंने कहा था कि ठाकरे जिम्मेदारी से भागने वाले नहीं हैं और वह अंत तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना फिर से उठेगी और एक शिवसैनिक फिर से मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे हमारे नेता हैं. उन्हें जिस तरह का समर्थन है..वह अंत तक लड़ेंगे.'
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
राउत ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि जो सत्ता हथियाना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन भविष्य शिवसेना का होगा. ऐसे में जब उच्चतम न्यायालय शिवसेना की अर्जी पर सुनवाई कर रहा था जिसमें उसने शक्ति परीक्षण कराने को चुनौती दी थी, ठाकरे ने कैबिनेट की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उन्हें उनके अपनों ने ही धोखा दिया. इस पर राउत ने कहा कि ठाकरे की टिप्पणी से उनकी आंखों में आंसू आ गए.
(पीटीआई-भाषा)