ETV Bharat / bharat

कांग्रेस-एनसीपी बोली- हम उद्धव के साथ, पवार ने पूछा- ढाई साल में हिंदुत्व क्यों नहीं याद आया

कांग्रेस और एनसीपी दोनों ने साफ कर दिया है कि वे उद्धव ठाकरे के साथ हैं. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कहा कि वे सरकार बचाने की पूरी कोशिश करेंगे और जो भी संभव होगा, वे करते रहेंगे. राउत ने कहा कि यदि शिवसैनिक चाहेंगे तो शिवसेना अघाड़ी से बाहर आ जाएगी. इस पर विवाद हो गया था. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि बहुमत का फैसला सिर्फ विधानसभा में होगा. गुरुवार रात को शिवसेना विधायक दल के नेता अजय चौधरी ने विधानसभा के उपाध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर 12 बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. उपाध्यक्ष एनसीपी के नेता रह चुके हैं.

nana patole, Sharad Pawar
नाना पटोले, शरद पवार
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:18 PM IST

मुंबई/नई दिल्ली : महाराष्ट्र मामले में हर पल एक नया मोड़ आ रहा है. यह कहना मुश्किल है अभी अघाड़ी सरकार रहेगी, या गिर जाएगी. शिवसेना का बागी गुट बहुमत का दावा कर रहा है. दूसरी ओर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि बागी विधायक लौटेंगे. उन्होंने कहा कि कम से कम 20 विधायक उनके टच में हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर शिवसेना के विधायक चाहते हैं कि वे अघाड़ी को छोड़ दें, तो पार्टी तैयार है, बशर्ते वे मुंबई आकर अपनी बात रखें. उनके इस बयान को लेकर गठबंधन के दूसरे दलों में हलचल मच गई है. कांग्रेस और एनसीपी इसे लेकर असहज हैं. इसके बावजूद दोनों ही पार्टियों ने दावा किया कि वे उद्धव ठाकरे के साथ हैं.

  • Shiv Sena's newly-appointed Legislature Party leader Ajay Choudhari has written to the Deputy Speaker of the Maharashtra Legislative Assembly, demanding action against those MLAs who did not attend the Legislature party meeting: Shiv Sena Sources

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहा शरद पवार ने ---- बहुमत का फैसला सिर्फ विधानसभा में हो सकता है. बागी विधायकों को उसकी कीमत चुकानी होगी. विधायक एक बार मुंबई आएं, तो तस्वीर साफ हो सकेगी. हम सरकार बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे. हमारी सरकार के पास बहुमत है. यह एक ऐसा समय है जहां पर किसी की गलती निकालने का समय नहीं है. उद्धव सरकार ने पिछले ढाई सालों में अच्छा काम किया है. एकनाथ शिंदे के बयान के पीछे कौन है, यह सबको पता है. और बागी विधायक हमारे साथ ढाई साल से थे, तब उन्हें हिंदुत्व क्यों नहीं याद आया.

शरद पवार से पहले एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि वे पूरी तरह से गठबंधन के साथ हैं और वे सरकार बचाने का पूरा प्रयास करेंगे. पवार ने यह भी कहा कि मैंने जो राय रखी है, यही हमारी पार्टी की राय है. इसके अलावा जो भी बयान दिया जा रहा है, उसे आधिकारिक बयान न माना जाए. अजीत पवार ने कहा कि पूरे विवाद में भाजपा का हाथ है, ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला है, मुझे लगता है कि यह शिवसेना का आंतरिक मामला है.

दरइसल, इससे पहले एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा था कि यदि संजय राउत का बयान सही है, तो उन्हें सबसे पहले हमारे पार्टी प्रमुख शरद पवार से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपना रास्ता अपनाने का अधिकार है, किसी को भी कोई रोक नहीं सकता है.

NCP leader Chhagan Bhujbal
एनसीपी नेता छगन भुजबल

इसी तरह से एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के साथ हैं. पाटिल ने कहा कि वह आखिरी क्षण तक महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने का प्रयास करेंगे. पाटिल ने यह भी कहा कि संजय राउत ने ऐसा क्यों कहा, मुझे पता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक शिवसेना ने हमें इस मुद्दे पर सीधे कुछ नहीं कहा है.

  • Mumbai | We will stand firmly with CM Uddhav Thackeray Ji till the end. We will try our best to save this government: NCP leader Jayant Patil ahead of NCP meeting amid ongoing political crisis pic.twitter.com/rfE53VBvjH

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हम शिवसेना के साथ भाजपा को रोकने के लिए आए थे. लेकिन अब जो गेम हो रहा है वह ईडी की वजह से हो रहा है. पटोले ने कहा कि हमारी सरकार बहुमत साबित करने के लिए तैयार है. हम अघाड़ी के साथ हैं और उसमें बने रहेंगे. फिर भी शिवसेना यदि किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन बनाना चाहती है, तो हमें इस पर कोई ऐतराज नहीं है.

  • We're with them (Shiv Sena) to stop BJP from coming to power. This game is happening due to ED...Congress is ready for Floor test. We're with MVA & will remain. If they(Shiv Sena)want to form an alliance with anyone, we don't have a problem: Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/xE7MvuL5L8

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि, दिल्ली में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हम महाविकास अघाड़ी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों ही दल साथ हैं. खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की पूरी कोशिश चल रही है. उन्होंने कहा कि ये भाजपा का खेल है, वो तोड़-मोड़ कर सरकार को गिराना चाहती है. खड़गे ने कहा कि पहले विधायकों को सूरत लेकर गए, उसके बाद गुवाहाटी..वहां दोनों जगह किसकी सरकार है ? बीजेपी एक स्थिर सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, बीजेपी चाहती है कि देश में कोई भी गैर भाजपा राज्य सरकार न रहे. बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपनी सत्ता वहां लाना चाहती है, महाराष्ट्र बहुत बड़ा राज्य है, हम तीनों पार्टी मिलकर रहेंगे, मिलकर लड़ेंगे और साथ रहेंगे.

mallikarjuj kadge, jairam ramesh
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश

मौजूदा परिस्थिति का सामना करने के सवाल पर खड़गे ने कहा कि तीनों पार्टियाँ मिल कर रहेंगी और एक साथ गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह का काम भाजपा ने कर्नाटक में किया, मध्यप्रदेश, गोवा और मणिपुर में भी किया. हर राज्य जहां कांग्रेस की सरकार थी या जहां कांग्रेस को बहुमत था, वहां उसे अल्पमत में ला कर अपनी सरकार लाने की कोशिश की, ये सभी जानते हैं. खड़गे ने कहा कि वही काम वह महाराष्ट्र में भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गठबंधन की तीनों पार्टियाँ अपने अपने जगह पर सरकार को मजबूती से समर्थन कर रही है. खड़गे ने कहा कि सरकार अभी चलेगी और जितने भी विधायक चले गए हैं उम्मीद है वह वापस आ कर उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे. खड़गे से जब संजय राउत के सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि वह सभी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, लेकिन उनकी संजय राउत से बातचीत हुई है और वह गठबंधन के साथ मज़बूती से खड़े हैं.

ये भी पढ़ें : शिंदे के साथ 42 बागी विधायकों की फोटो आई सामने, लगाए शिवसेना जिंदाबाद के नारे

मुंबई/नई दिल्ली : महाराष्ट्र मामले में हर पल एक नया मोड़ आ रहा है. यह कहना मुश्किल है अभी अघाड़ी सरकार रहेगी, या गिर जाएगी. शिवसेना का बागी गुट बहुमत का दावा कर रहा है. दूसरी ओर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि बागी विधायक लौटेंगे. उन्होंने कहा कि कम से कम 20 विधायक उनके टच में हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर शिवसेना के विधायक चाहते हैं कि वे अघाड़ी को छोड़ दें, तो पार्टी तैयार है, बशर्ते वे मुंबई आकर अपनी बात रखें. उनके इस बयान को लेकर गठबंधन के दूसरे दलों में हलचल मच गई है. कांग्रेस और एनसीपी इसे लेकर असहज हैं. इसके बावजूद दोनों ही पार्टियों ने दावा किया कि वे उद्धव ठाकरे के साथ हैं.

  • Shiv Sena's newly-appointed Legislature Party leader Ajay Choudhari has written to the Deputy Speaker of the Maharashtra Legislative Assembly, demanding action against those MLAs who did not attend the Legislature party meeting: Shiv Sena Sources

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहा शरद पवार ने ---- बहुमत का फैसला सिर्फ विधानसभा में हो सकता है. बागी विधायकों को उसकी कीमत चुकानी होगी. विधायक एक बार मुंबई आएं, तो तस्वीर साफ हो सकेगी. हम सरकार बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे. हमारी सरकार के पास बहुमत है. यह एक ऐसा समय है जहां पर किसी की गलती निकालने का समय नहीं है. उद्धव सरकार ने पिछले ढाई सालों में अच्छा काम किया है. एकनाथ शिंदे के बयान के पीछे कौन है, यह सबको पता है. और बागी विधायक हमारे साथ ढाई साल से थे, तब उन्हें हिंदुत्व क्यों नहीं याद आया.

शरद पवार से पहले एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि वे पूरी तरह से गठबंधन के साथ हैं और वे सरकार बचाने का पूरा प्रयास करेंगे. पवार ने यह भी कहा कि मैंने जो राय रखी है, यही हमारी पार्टी की राय है. इसके अलावा जो भी बयान दिया जा रहा है, उसे आधिकारिक बयान न माना जाए. अजीत पवार ने कहा कि पूरे विवाद में भाजपा का हाथ है, ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला है, मुझे लगता है कि यह शिवसेना का आंतरिक मामला है.

दरइसल, इससे पहले एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा था कि यदि संजय राउत का बयान सही है, तो उन्हें सबसे पहले हमारे पार्टी प्रमुख शरद पवार से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपना रास्ता अपनाने का अधिकार है, किसी को भी कोई रोक नहीं सकता है.

NCP leader Chhagan Bhujbal
एनसीपी नेता छगन भुजबल

इसी तरह से एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के साथ हैं. पाटिल ने कहा कि वह आखिरी क्षण तक महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने का प्रयास करेंगे. पाटिल ने यह भी कहा कि संजय राउत ने ऐसा क्यों कहा, मुझे पता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक शिवसेना ने हमें इस मुद्दे पर सीधे कुछ नहीं कहा है.

  • Mumbai | We will stand firmly with CM Uddhav Thackeray Ji till the end. We will try our best to save this government: NCP leader Jayant Patil ahead of NCP meeting amid ongoing political crisis pic.twitter.com/rfE53VBvjH

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हम शिवसेना के साथ भाजपा को रोकने के लिए आए थे. लेकिन अब जो गेम हो रहा है वह ईडी की वजह से हो रहा है. पटोले ने कहा कि हमारी सरकार बहुमत साबित करने के लिए तैयार है. हम अघाड़ी के साथ हैं और उसमें बने रहेंगे. फिर भी शिवसेना यदि किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन बनाना चाहती है, तो हमें इस पर कोई ऐतराज नहीं है.

  • We're with them (Shiv Sena) to stop BJP from coming to power. This game is happening due to ED...Congress is ready for Floor test. We're with MVA & will remain. If they(Shiv Sena)want to form an alliance with anyone, we don't have a problem: Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/xE7MvuL5L8

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि, दिल्ली में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हम महाविकास अघाड़ी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों ही दल साथ हैं. खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की पूरी कोशिश चल रही है. उन्होंने कहा कि ये भाजपा का खेल है, वो तोड़-मोड़ कर सरकार को गिराना चाहती है. खड़गे ने कहा कि पहले विधायकों को सूरत लेकर गए, उसके बाद गुवाहाटी..वहां दोनों जगह किसकी सरकार है ? बीजेपी एक स्थिर सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, बीजेपी चाहती है कि देश में कोई भी गैर भाजपा राज्य सरकार न रहे. बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपनी सत्ता वहां लाना चाहती है, महाराष्ट्र बहुत बड़ा राज्य है, हम तीनों पार्टी मिलकर रहेंगे, मिलकर लड़ेंगे और साथ रहेंगे.

mallikarjuj kadge, jairam ramesh
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश

मौजूदा परिस्थिति का सामना करने के सवाल पर खड़गे ने कहा कि तीनों पार्टियाँ मिल कर रहेंगी और एक साथ गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह का काम भाजपा ने कर्नाटक में किया, मध्यप्रदेश, गोवा और मणिपुर में भी किया. हर राज्य जहां कांग्रेस की सरकार थी या जहां कांग्रेस को बहुमत था, वहां उसे अल्पमत में ला कर अपनी सरकार लाने की कोशिश की, ये सभी जानते हैं. खड़गे ने कहा कि वही काम वह महाराष्ट्र में भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गठबंधन की तीनों पार्टियाँ अपने अपने जगह पर सरकार को मजबूती से समर्थन कर रही है. खड़गे ने कहा कि सरकार अभी चलेगी और जितने भी विधायक चले गए हैं उम्मीद है वह वापस आ कर उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे. खड़गे से जब संजय राउत के सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि वह सभी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, लेकिन उनकी संजय राउत से बातचीत हुई है और वह गठबंधन के साथ मज़बूती से खड़े हैं.

ये भी पढ़ें : शिंदे के साथ 42 बागी विधायकों की फोटो आई सामने, लगाए शिवसेना जिंदाबाद के नारे

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.