अयोध्या: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार राम नगरी अयोध्या आएंगे. उनके आगमन से पूर्व यहां पर भव्य स्वागत सम्मान की तैयारियां चल रही हैं. पूरी अयोध्या को भगवामय कर दिया गया है. शहर को होर्डिंग से पाट दिया गया है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद शिंदे और उनके कार्यकर्ता 11:45 पर होटल पंचशील पहुंचेंगे. यहां पर कुछ देर बाद सभी लोग राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहली बार पहुंच रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए प्रोटोकाल के मुताबिक सीएम एकनाथ शिंदे दोपहर 12:00 बजे भगवान राम लला की आरती में शामिल होंगे. दोपहर 1:30 एकनाथ शिंदे राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे. दोपहर 2:30 बजे एकनाथ शिंदे पत्रकारों से बातचीत करने के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे अयोध्या के लक्ष्मण किला परिसर में साधु-संतों से मुलाकात कर एक सम्मान समारोह में शामिल होंगे. शाम 6:00 बजे एकनाथ शिंदे मां सरयू की आरती में शामिल होने आरती स्थल पहुंचेंगे. शाम करीब 7:05 पर सड़क मार्ग से ही एकनाथ शिंदे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएम एकनाथ शिंदे करीब 9 घंटे तक धर्म नगरी अयोध्या में रहेंगे. वहीं, उनके स्वागत के लिए अयोध्या में तैयारियां पूरी कर ली गई है. अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमान किला मंदिर के पीठाधीश्वर महंत परशुरामदास महाराज उनका स्वागत सम्मान करेंगे. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या आ रहे हैं. उनका स्वागत कर साधु संत उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे. अयोध्या से एकनाथ शिंदे का गहरा नाता है. वह अयोध्या आकर रामलला का दर्शन के उपरांत साधु संत धर्मगुरुओं से आशीर्वाद लेंगे. महंत परशुराम दास ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं. इसके चलते राम नगरी में खासा उत्साह देखा जा रहा है.