ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख का बयान, शिवाजी महाराज, संतों ने विकसित किया हिंदू वोट बैंक - hindu vote bank

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज और कई 'संत-महंतों' (संतों और संतों) ने 'हिंदू वोट बैंक' विकसित किया. उन्होंने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने हिंदू वोट बैंक को शीर्ष पर पहुंचाने का काम किया.

Chandrakant Patil
चंद्रकांत पाटिल
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 7:16 PM IST

पुणे : राजनीति में हिंदू वोट बैंक को लेकर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और कई 'संत-महंतों' (संतों और संतों) ने 'हिंदू वोट बैंक' विकसित किया.

हिंदू वोट बैंक के संदर्भ में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया. पाटिल ने कहा कि वाजपेयी-आडवाणी और नरेंद्र मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने हिंदू वोट बैंक को शीर्ष पर पहुंचाने का काम किया.

पाटिल के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे थे जिन्होंने देश में सबसे पहले हिंदू वोट बैंक की अवधारणा को सामने रखा था. संजय राउत ने कहा कि पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ही थे जोकि देश में सबसे पहले हिंदू वोट बैंक की अवधारणा को सामने लाए.

महाराष्ट्र में विधान परिषद की छह में से चार सीटें जीतने के बाद मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में पाटिल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उक्त टिप्पणी की. भाजपा उम्मीदवार एवं राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावंकुले ने नागपुर सीट पर जीत दर्ज की है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन नेताओं के साथ भी चंद्रशेखर जैसा न्याय होगा, जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं दिए गए थे, पाटिल ने कहा, ' यह कहना गलत है कि किसी का टिकट काटा गया. ये टिकट पार्टी से संबंधित होता है और ये वोट बैंक भी पार्टी से संबंधित होता है. टिकट काम के आधार पर दिया गया.'

भाजपा नेता ने कहा, ' वोट बैंक का विकास संत-महंतों और छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का है, जिन्होंने हिंदू वोट बैंक विकसित किया, और हाल के समय में अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता इसे शीर्ष पर लेकर गए.'

पढ़ें :- आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में राउत के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में जिसे टिकट मिलता है, उसे वोट बैंक भी मिलता है.

पाटिल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने बुधवार को एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि उन्होंने खुद भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू वोट बैंक विकसित किया या नहीं? हालांकि, ये एक तथ्य है कि शिवाजी ने देश में 'हिंद्वी स्वराज्य' बनाया.

राउत ने कहा, 'बालासाहेब ठाकरे और उनसे पहले वीर सावरकर थे, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा का अनुसरण किया इसीलिए देश के लोग ठाकरे को 'हिंदू हृदय सम्राट' कहते हैं.'

(पीटीआई)

पुणे : राजनीति में हिंदू वोट बैंक को लेकर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और कई 'संत-महंतों' (संतों और संतों) ने 'हिंदू वोट बैंक' विकसित किया.

हिंदू वोट बैंक के संदर्भ में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया. पाटिल ने कहा कि वाजपेयी-आडवाणी और नरेंद्र मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने हिंदू वोट बैंक को शीर्ष पर पहुंचाने का काम किया.

पाटिल के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे थे जिन्होंने देश में सबसे पहले हिंदू वोट बैंक की अवधारणा को सामने रखा था. संजय राउत ने कहा कि पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ही थे जोकि देश में सबसे पहले हिंदू वोट बैंक की अवधारणा को सामने लाए.

महाराष्ट्र में विधान परिषद की छह में से चार सीटें जीतने के बाद मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में पाटिल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उक्त टिप्पणी की. भाजपा उम्मीदवार एवं राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावंकुले ने नागपुर सीट पर जीत दर्ज की है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन नेताओं के साथ भी चंद्रशेखर जैसा न्याय होगा, जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं दिए गए थे, पाटिल ने कहा, ' यह कहना गलत है कि किसी का टिकट काटा गया. ये टिकट पार्टी से संबंधित होता है और ये वोट बैंक भी पार्टी से संबंधित होता है. टिकट काम के आधार पर दिया गया.'

भाजपा नेता ने कहा, ' वोट बैंक का विकास संत-महंतों और छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का है, जिन्होंने हिंदू वोट बैंक विकसित किया, और हाल के समय में अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता इसे शीर्ष पर लेकर गए.'

पढ़ें :- आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में राउत के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में जिसे टिकट मिलता है, उसे वोट बैंक भी मिलता है.

पाटिल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने बुधवार को एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि उन्होंने खुद भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू वोट बैंक विकसित किया या नहीं? हालांकि, ये एक तथ्य है कि शिवाजी ने देश में 'हिंद्वी स्वराज्य' बनाया.

राउत ने कहा, 'बालासाहेब ठाकरे और उनसे पहले वीर सावरकर थे, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा का अनुसरण किया इसीलिए देश के लोग ठाकरे को 'हिंदू हृदय सम्राट' कहते हैं.'

(पीटीआई)

Last Updated : Dec 15, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.