प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की सुपुर्द ए खाक की रस्म अदायगी में मां शाइस्ता परवीन के शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. इसके बाद चकिया स्थित अतीक अहमद के घर से लेकर कार्यालय और कसारी मसारी इलाके में कब्रिस्तान तक के आसपास पुलिस के लोग लग गए हैं. शाइस्ता परवीन जहां बेटे का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए कब्रिस्तान पहुंच सकती है, वहीं 50 पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है. हालांकि, असद का शव प्रयागराज कब तक आएगा ये अभी तय नहीं है. फिलहाल देर रात तक शव आने की उम्मीद जताई जा रही है.
उमेश पाल हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद अतीक अहमद की पत्नी के ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. इसके बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. लेकिन, गुरुवार को असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद उसके शव को दफनाने से पहले उसका अंतिम बार चेहरा देखने के लिए मां शाइस्ता परवीन के आने की पूरी संभावना है. यही वजह है कि पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय कर दिया है.
कब्रिस्तान के आसपास सादे कपड़े में पुलिस तैनातः शाइस्ता परवीन के आने की चर्चा के बाद से ही पुलिस के साथ एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई है. पुलिस को सूचना मिली है कि शाइस्ता परवीन बेटे के अंतिम दर्शन के लिए जरूर आएगी. इसके बाद से ही अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास के साथ ही कसारी मसारी के कब्रिस्तान के आसपास सादी वर्दी में पुलिस वालों के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस शाइस्ता को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछा दिया है.
वहीं कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक करने के दौरान महिलाओं की भीड़ जमा होने की संभावना है. ऐसे में महिलाओं की भीड़ में शाइस्ता परवीन को पहचान कर पकड़ना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन, बेटे का अंतिम दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस वालों को चकमा देकर भाग पाना शाइस्ता परवीन के लिए भी मुश्किल होगा. वहीं कब्रिस्तान के आसपास शाम को पुलिस पीएसी के साथ ही आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है.