ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी ने कहा, उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति और भाई का हाथ नहीं

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के भाई पर साजिश रचने का आरोप है. इसी को लेकर उसकी पत्नी जैनब रूबी मीडिया के सामने ये बात कही. बोलीं, मेरे पति और भाई को फर्जी इस केस में फंसाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 11:00 PM IST

मीडिया से बात करतीं माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब रूबी

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के परिवार की तरफ से उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब ने मीडिया के सामने आकर पति की जान बचाने की गुहार लगाई. जैनब का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति अशरफ को बिना वजह फंसाया जा रहा है. अशरफ लगभग दो साल से ज्यादा से ज्यादा समय से जेल में बंद है. ऐसे में वो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल नहीं है. इसके साथ ही जैनब ने अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्तों को भी बेवजह फंसाने का आरोप लगाया है. जैनब अपने पति अशरफ और भाई सद्दाम को तो बार बार बेकसूर बता रही हैं लेकिन अतीक अहमद और उसके बेटे असद के बारे में पूछने पर कहा कि पुलिस प्रयागराज में होने वाले हर कांड में उनका नाम जोड़ देती है.

अशरफ के एनकाउंटर के डर से सहमी है उसकी पत्नीः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब को पति के एनकाउंटर का डर सता रहा है. जैनब का आरोप है कि यूपी एसटीएफ जेल बदलने या रिमांड पर लेने के नाम पर जेल से बाहर लाकर उसके पति को मुठभेड़ के नाम पर मार सकती है या किसी भी तरह की घटना कर देगी. साथ ही उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट कांड में अशरफ को साजिश के तहत फंसाया है.

पति के साथ ही मायके वालों को भी बताया निर्दोषः जैनब का कहना है कि उनके भाई सद्दाम और भतीजे असद का उमेश पाल हत्याकांड से कोई वास्ता नहीं है. मेरी मां कई महीनों से बीमार है. सद्दाम ने मां को अस्पताल में भर्ती करवाया था और उन्हीं का इलाज करवा रहा है. सद्दाम कई महीनों से अशरफ से मिलने जेल भी नहीं गया. उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति अशरफ के साथ ही मायके वाले और छोटे भाई के दोस्तों तक को परेशान किया जा रहा है.

जैनब ने अतीक से ज्यादा अपने मायके का पक्ष रखाः अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने बुधवार को मीडिया में सामने आकर अपने पति को निर्दोष बताया. साथ ही कहा कि मायके वालों का भी कोई संबंध नहीं है. उसके भाई सद्दाम और उसके दोस्तों का भी उमेश पाल से कोई संबंध नहीं है. हालांकि जैनब ने अपने पति को तो कई बार निर्दोष बताया लेकिन अतीक अहमद को खुद से बेकसूर नहीं बताया.

हालांकि मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और असद का भी उमेश पाल हत्याकांड से संबंध नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि शूटआउट की वीडियो में जो शूटर दिख रहा है वह असद नहीं हो सकता है. क्योंकि उन्होंने जब असद को देखा था तब उसके बड़े बाल थे. हालांकि जिस तरह से अशरफ की पत्नी जैनब लगातार मीडिया के सामने आकर अपने पति अशरफ को बेकसूर बता रही हैं और अतीक व उसके बेटे के लिए खुलकर नहीं बोल रही है. उससे लगता है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाहुबली अतीक अहमद के परिवार में दूरियां तो नहीं बन गयी हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले, नियमों से खिलवाड़ करने वाले जेलकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे

मीडिया से बात करतीं माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब रूबी

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के परिवार की तरफ से उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब ने मीडिया के सामने आकर पति की जान बचाने की गुहार लगाई. जैनब का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति अशरफ को बिना वजह फंसाया जा रहा है. अशरफ लगभग दो साल से ज्यादा से ज्यादा समय से जेल में बंद है. ऐसे में वो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल नहीं है. इसके साथ ही जैनब ने अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्तों को भी बेवजह फंसाने का आरोप लगाया है. जैनब अपने पति अशरफ और भाई सद्दाम को तो बार बार बेकसूर बता रही हैं लेकिन अतीक अहमद और उसके बेटे असद के बारे में पूछने पर कहा कि पुलिस प्रयागराज में होने वाले हर कांड में उनका नाम जोड़ देती है.

अशरफ के एनकाउंटर के डर से सहमी है उसकी पत्नीः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब को पति के एनकाउंटर का डर सता रहा है. जैनब का आरोप है कि यूपी एसटीएफ जेल बदलने या रिमांड पर लेने के नाम पर जेल से बाहर लाकर उसके पति को मुठभेड़ के नाम पर मार सकती है या किसी भी तरह की घटना कर देगी. साथ ही उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट कांड में अशरफ को साजिश के तहत फंसाया है.

पति के साथ ही मायके वालों को भी बताया निर्दोषः जैनब का कहना है कि उनके भाई सद्दाम और भतीजे असद का उमेश पाल हत्याकांड से कोई वास्ता नहीं है. मेरी मां कई महीनों से बीमार है. सद्दाम ने मां को अस्पताल में भर्ती करवाया था और उन्हीं का इलाज करवा रहा है. सद्दाम कई महीनों से अशरफ से मिलने जेल भी नहीं गया. उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति अशरफ के साथ ही मायके वाले और छोटे भाई के दोस्तों तक को परेशान किया जा रहा है.

जैनब ने अतीक से ज्यादा अपने मायके का पक्ष रखाः अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने बुधवार को मीडिया में सामने आकर अपने पति को निर्दोष बताया. साथ ही कहा कि मायके वालों का भी कोई संबंध नहीं है. उसके भाई सद्दाम और उसके दोस्तों का भी उमेश पाल से कोई संबंध नहीं है. हालांकि जैनब ने अपने पति को तो कई बार निर्दोष बताया लेकिन अतीक अहमद को खुद से बेकसूर नहीं बताया.

हालांकि मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और असद का भी उमेश पाल हत्याकांड से संबंध नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि शूटआउट की वीडियो में जो शूटर दिख रहा है वह असद नहीं हो सकता है. क्योंकि उन्होंने जब असद को देखा था तब उसके बड़े बाल थे. हालांकि जिस तरह से अशरफ की पत्नी जैनब लगातार मीडिया के सामने आकर अपने पति अशरफ को बेकसूर बता रही हैं और अतीक व उसके बेटे के लिए खुलकर नहीं बोल रही है. उससे लगता है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाहुबली अतीक अहमद के परिवार में दूरियां तो नहीं बन गयी हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले, नियमों से खिलवाड़ करने वाले जेलकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे

Last Updated : Mar 15, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.