ETV Bharat / bharat

अभिषेक बच्चन लड़ सकते हैं प्रयागराज से लोकसभा चुनाव 2024, सपा कर रही तैयारी

वर्ष 1984 में अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ा था. अमिताभ बच्चन ने हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था. अब समाजवादी पार्टी अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन को प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. सियासी गलियारों में इसी चर्चा जोरों पर है. हालांकि पार्टी की तरफ कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

c
c
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 5:33 PM IST

लखनऊ : सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद की जा रही है. वर्ष 1984 में अमिताभ बच्चन ने भी कांग्रेस से इस सीट से चुनाव लड़ के तत्कालीन लोक दल के नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को 109000 वोटों के अंतर से हरा दिया था. फिलहाल समाजवादी पार्टी से अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन राज्यसभा की सांसद है. ऐसे में समाजवादी पार्टी का दावा है कि अभिषेक बच्चन संभवतः लोकसभा चुनाव प्रयागराज से लड़ सकते हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में इस बात की कम संभावना है कि रीता बहुगुणा जोशी अब प्रयागराज से भाजपा से चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन परिस्थितियों में प्रयागराज का समीकरण कैसा होगा.

प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में हेमवती नंदन बहुगुणा अमिताभ बच्चन.  फाइल फोटो
प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में हेमवती नंदन बहुगुणा अमिताभ बच्चन. फाइल फोटो
अभिषेक बच्चन लड़ेंगे प्रयागराज से लोकसभा चुनाव.
अभिषेक बच्चन लड़ेंगे प्रयागराज से लोकसभा चुनाव.



प्रयागराज सीट सालों से राजनीति का केंद्र रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी की रीता बहुगुणा जोशी ने शानदार जीत हासिल की थी, मगर रीता बहुगुणा जोशी की जीत के बाद जब विधानसभा चुनाव का मौका आया तो उनके बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. ऐसे में रीता बहुगुणा जोशी को अब प्रयागराज से भाजपा का टिकट मिलेगा यह एक बड़ा सवाल है. चौंकाने वाली खबर समाजवादी पार्टी से आ रही है जहां अभिषेक बच्चन को भावी उम्मीदवार बताया जा रहा है.

अभिषेक बच्चन लड़ सकते हैं प्रयागराज से लोकसभा चुनाव 2024.
अभिषेक बच्चन लड़ सकते हैं प्रयागराज से लोकसभा चुनाव 2024.
प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन.  फाइल फोटो
प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन. फाइल फोटो

अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर 1984 में इस सीट से चुनाव लड़ा था. उनको इस सीट पर बंपर समर्थन मिला था. जिसके बाद में रीता बहुगुणा जोशी के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा को 109000 वोटों के अंतर से हरा दिया था. कहा जाता है कि उस समय प्रयागराज के करीब एक लाख लोगों ने पंजीकरण कराकर अमिताभ बच्चन से मुलाकात की थी. उनका जबरदस्त क्रेज था. अमिताभ बच्चन का शुरुआती जीवन भी प्रयागराज से जुड़ा रहा है. वह अपने आप को छोरा गंगा किनारे वाला कहते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अमिताभ बच्चन के क्रेज को प्रयागराज में भुनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें : NDA की बैठक में शामिल होंगे चिराग पासवान और मांझी, जेपी नड्डा ने लिखा पत्र

लखनऊ : सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद की जा रही है. वर्ष 1984 में अमिताभ बच्चन ने भी कांग्रेस से इस सीट से चुनाव लड़ के तत्कालीन लोक दल के नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को 109000 वोटों के अंतर से हरा दिया था. फिलहाल समाजवादी पार्टी से अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन राज्यसभा की सांसद है. ऐसे में समाजवादी पार्टी का दावा है कि अभिषेक बच्चन संभवतः लोकसभा चुनाव प्रयागराज से लड़ सकते हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में इस बात की कम संभावना है कि रीता बहुगुणा जोशी अब प्रयागराज से भाजपा से चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन परिस्थितियों में प्रयागराज का समीकरण कैसा होगा.

प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में हेमवती नंदन बहुगुणा अमिताभ बच्चन.  फाइल फोटो
प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में हेमवती नंदन बहुगुणा अमिताभ बच्चन. फाइल फोटो
अभिषेक बच्चन लड़ेंगे प्रयागराज से लोकसभा चुनाव.
अभिषेक बच्चन लड़ेंगे प्रयागराज से लोकसभा चुनाव.



प्रयागराज सीट सालों से राजनीति का केंद्र रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी की रीता बहुगुणा जोशी ने शानदार जीत हासिल की थी, मगर रीता बहुगुणा जोशी की जीत के बाद जब विधानसभा चुनाव का मौका आया तो उनके बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. ऐसे में रीता बहुगुणा जोशी को अब प्रयागराज से भाजपा का टिकट मिलेगा यह एक बड़ा सवाल है. चौंकाने वाली खबर समाजवादी पार्टी से आ रही है जहां अभिषेक बच्चन को भावी उम्मीदवार बताया जा रहा है.

अभिषेक बच्चन लड़ सकते हैं प्रयागराज से लोकसभा चुनाव 2024.
अभिषेक बच्चन लड़ सकते हैं प्रयागराज से लोकसभा चुनाव 2024.
प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन.  फाइल फोटो
प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन. फाइल फोटो

अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर 1984 में इस सीट से चुनाव लड़ा था. उनको इस सीट पर बंपर समर्थन मिला था. जिसके बाद में रीता बहुगुणा जोशी के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा को 109000 वोटों के अंतर से हरा दिया था. कहा जाता है कि उस समय प्रयागराज के करीब एक लाख लोगों ने पंजीकरण कराकर अमिताभ बच्चन से मुलाकात की थी. उनका जबरदस्त क्रेज था. अमिताभ बच्चन का शुरुआती जीवन भी प्रयागराज से जुड़ा रहा है. वह अपने आप को छोरा गंगा किनारे वाला कहते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अमिताभ बच्चन के क्रेज को प्रयागराज में भुनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें : NDA की बैठक में शामिल होंगे चिराग पासवान और मांझी, जेपी नड्डा ने लिखा पत्र

Last Updated : Jul 15, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.