बेंगलुरु: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां के टिप्पू नगर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति अजमत उल्लाह (37) ने कुछ महीने पहले एक लोन ऐप से 2000 रुपये का लोन का लिया था, जिसके बदले में वह अब तक कुल 15,56,731 रुपये का भुगतान कर चुका है. हाल ही में जालसाजों ने जब उससे और पैसों की मांग की, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
बताया गया कि पैसों की जरूरत के चलते एक दोस्त के कहने पर अजमत उल्लाह ने मैजिक लोन नामक ऐप से 2000 रुपये का लोन लिया जिसके बदले में उसने साढ़े तीन हजार रुपये का ब्याज भी चुकाया. लेकिन जालसाजों ने व्यक्ति के आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए उसके नाम पर 20 अलग-अलग लोन ऐप से लाखों रुपये का लोन ले लिया. इतना ही नहीं, जालसाजों ने व्यक्ति को धमकी दी कि अगर उसने यह लोन नहीं चुकाया तो वे उसके परिवारवालों को महिलाओं के साथ उसकी नग्न तस्वीरें भेज देंगे.
यह भी पढ़ें- लोन एप कंपनी के दबाव में युवक ने की खुदकुशी
इससे डरकर पीड़ित ने अपने कई दोस्तों से लाखों रुपये उधार लेकर अपनी जमापूंजी के साथ जालसाजों के बैंक खाते में कुल 15,56,731 रुपये ट्रांसफर किए. जब जालसाजों ने उसे फिर से धमकाकर रुपये ऐंठने की बात कही तो तंग आकर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.