नई दिल्ली/नोएडा : यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वे सभी मजदूर थे. वहीं कई घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर कार्य चल रहा है. साइट पर काम करते समय लिफ्ट अचानक गिर गई. लिफ्ट में कई मजदूर सवार थे. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल में मौजूद है. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी.
शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट अचानक से गिर गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्माणाधीन साइट पर यह मेटीरियल लिफ्ट थी, इसमें सामान ले जाया जाता था. लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा सामान और लोग सवार थे, जिससे लिफ्ट गिर गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मजदूरों के परिवार को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है. निर्माणाधीन साइट पर घटना के बाद सैकड़ों मजदूर इकट्ठे हो गए. सोसायटी के प्रबंधक और बिल्डर को भी घटना की जानकारी दी गई.
इससे पहले थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित सेक्टर 150 में एएस ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगे टेंपररी लिफ्ट को हटाने के दौरान भरभराकर नीचे गिर गई थी. इसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने जांच और आवश्यक कर्रवाई करने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें : नोएडाः टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने के दौरान हादसा, भरभरा कर नीचे गिरी, एक की मौत
एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया था कि सेक्टर 150 भगत सिंह पार्क के पास एएस ग्रुप का स्पार्क न्यू प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. जो बिल्डिंग बनाई जा रही थी, उसमें स्पार्टन कंपनी के द्वारा टेंपरेरी लिफ्ट लगाई गई थी. थाईसन कंपनी की स्थाई लिफ्ट लगा देने के बाद टावर नंबर एक से उस टेंपरेरी लिफ्ट को हटाया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया था.
ये भी पढ़ें : नोएडा : गौर सिटी सेंटर मॉल में बड़ा हादसा, लिफ्ट से गिरकर दो मजदूरों की मौत