ETV Bharat / bharat

Lesbian Marriage: युवती ने गर्भवती सहेली की मंदिर में भरी मांग, कहा-पति की तरह दूंगी पूरा प्यार - बदायूं में समलैंगिक विवाह

यूपी के बदायूं में दो महिलाओं ने आपस में शादी (Lesbian Marriage) की है. मंदिर में शादी करने का फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही घर पहुंचकर दोनों साथ रह रही हैं. आइए जानते हैं इन दोनों की क्या है प्रेम कहानी...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 8:59 PM IST

बदायूं में दो महिलाओं ने की शादी.

बदायूंः जिले के दातागंज थाना क्षेत्र में समलैंगिक विवाह (Lebesian Marrige) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, युवती ने अपनी गर्भवती सहेली से मंदिर में शादी कर ली. घरवालों को तब चला जब मंदिर में मांग भरते हुए और माला पहनाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. फिलहाल दोनों घर लौट आई हैं.

कपड़े की दुकान पर काम करते समय हुआ प्रेम
दातागंज थाना क्षेत्र इलाके के दो अलग-अलग गांव में रहने वाली दो महिलाएं दातागंज में एक कपड़े की दुकान पर सेल्स गर्ल का काम करती थीं. काम के दौरान ही दोनों के प्रेम संबंध हो गये. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की सपने संजो लिए. कुछ दिनों पहले एक युवती ने दूसरी को बताया कि पति उसे परेशान कर रहा है. जिसे सुनते ही उसकी सहेली उसके घर पहुंच गई. इसके बाद दोनों 26 सितंबर को घूमने का बहाना कर घर से निकल गई और बरेली पहुंच गईं. यहां पर किसी मंदिर में जाकर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और मांग भरी. जिसकी फोटो दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया. मांग भरने वाली महिला के घर दोनों रहने लगी हैं.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में दो युवतियों ने की समलैंगिक शादी, रजिस्ट्रेशन कराने तहसील पहुंचीं

पति की तरह रखूंगी हमेशा ख्याल, बच्चे को भी अपनाऊंगी
पति के रूप में अपनी सहेली की मांग में सिंदूर भरने वाली महिला का कहना है कि वह उसे हमेशा खुश रखेगी. इसके बच्चे को भी अपनाएगी और एक लड़का जैसा व्यवहार अपनी पत्नी से करता है, वैसा वह भी करेगी और हमेशा करेगी. हम दोनों एक ही दुकान पर काम किया करते थे तभी इसे मुझसे प्यार हो गया था इसे अपने पति के पास बहुत दुख मिल रहे थे और यह मेरे ही साथ रहने को कह रही थी इसी के चलते हमने यह कदम उठाया।

सहेली और बच्चे के साथ पूरी जिंदगी बिताएगी

वहीं, शादी करने वाली दूसरी विवाहित महिला का कहना है कि 'उसके ऊपर किसी दूसरे लड़के से संबंध का इल्जाम लगाया गया था. इसीलिए मैंने उन लोगों को दिखाने को यह शादी की है कि हम लड़की के साथ हैं. किसी लड़के के साथ नहीं. इसके साथ ही होने वाले बच्चे को मैं अपना ही नाम देना चाहूंगी. महिला का कहना है कि वह आगे का जीवन नौकरी करके अपनी इसी सहेली और बच्चे के साथ काट लेगी.

इसे भी पढ़ें-Same sex marriage: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारतीय कानून देता है अकेले व्यक्ति को बच्चा गोद लेने की अनुमति

बदायूं में दो महिलाओं ने की शादी.

बदायूंः जिले के दातागंज थाना क्षेत्र में समलैंगिक विवाह (Lebesian Marrige) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, युवती ने अपनी गर्भवती सहेली से मंदिर में शादी कर ली. घरवालों को तब चला जब मंदिर में मांग भरते हुए और माला पहनाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. फिलहाल दोनों घर लौट आई हैं.

कपड़े की दुकान पर काम करते समय हुआ प्रेम
दातागंज थाना क्षेत्र इलाके के दो अलग-अलग गांव में रहने वाली दो महिलाएं दातागंज में एक कपड़े की दुकान पर सेल्स गर्ल का काम करती थीं. काम के दौरान ही दोनों के प्रेम संबंध हो गये. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की सपने संजो लिए. कुछ दिनों पहले एक युवती ने दूसरी को बताया कि पति उसे परेशान कर रहा है. जिसे सुनते ही उसकी सहेली उसके घर पहुंच गई. इसके बाद दोनों 26 सितंबर को घूमने का बहाना कर घर से निकल गई और बरेली पहुंच गईं. यहां पर किसी मंदिर में जाकर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और मांग भरी. जिसकी फोटो दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया. मांग भरने वाली महिला के घर दोनों रहने लगी हैं.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में दो युवतियों ने की समलैंगिक शादी, रजिस्ट्रेशन कराने तहसील पहुंचीं

पति की तरह रखूंगी हमेशा ख्याल, बच्चे को भी अपनाऊंगी
पति के रूप में अपनी सहेली की मांग में सिंदूर भरने वाली महिला का कहना है कि वह उसे हमेशा खुश रखेगी. इसके बच्चे को भी अपनाएगी और एक लड़का जैसा व्यवहार अपनी पत्नी से करता है, वैसा वह भी करेगी और हमेशा करेगी. हम दोनों एक ही दुकान पर काम किया करते थे तभी इसे मुझसे प्यार हो गया था इसे अपने पति के पास बहुत दुख मिल रहे थे और यह मेरे ही साथ रहने को कह रही थी इसी के चलते हमने यह कदम उठाया।

सहेली और बच्चे के साथ पूरी जिंदगी बिताएगी

वहीं, शादी करने वाली दूसरी विवाहित महिला का कहना है कि 'उसके ऊपर किसी दूसरे लड़के से संबंध का इल्जाम लगाया गया था. इसीलिए मैंने उन लोगों को दिखाने को यह शादी की है कि हम लड़की के साथ हैं. किसी लड़के के साथ नहीं. इसके साथ ही होने वाले बच्चे को मैं अपना ही नाम देना चाहूंगी. महिला का कहना है कि वह आगे का जीवन नौकरी करके अपनी इसी सहेली और बच्चे के साथ काट लेगी.

इसे भी पढ़ें-Same sex marriage: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारतीय कानून देता है अकेले व्यक्ति को बच्चा गोद लेने की अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.