ETV Bharat / bharat

कौन है विजय यादव, जिसने कोर्ट रूम में घुसकर संजीव जीवा पर बरसाईं गोलियां - jaunpur crime news

लखनऊ कोर्ट परिसर में विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जीवा की हत्या करने वाले आरोपी शूटर विजय यादव जौनपुर जिले का रहने वाला है. पुलिस आरोपी विजय यादव की कुंडली खंगालने में जुटी है. पढ़िए विजय की कहानी...

आरोपी विजय
आरोपी विजय
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:14 PM IST

विजय मुंबई में पाइप लाइन का काम करता था

जौनपुरः हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाने वाला लखनऊ कोर्ट परिसर बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. फर्श खून से लाल हो गई और चारों तरफ सनसनी फैल गई. वकील के भेष में घुसे शूटर ने पेशी पर आए कुख्यात बदमाश संजीव जीवा को गोलियों से छलनी कर दिया. फायरिंग के दौरान वहां पर मौजूद एक बच्ची भी घायल हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और वकीलों ने आरोपी विजय को घटनास्थल पर ही पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. हत्यारा विजय अस्पताल में भर्ती है.

जौनपुर जिले के रहना वाला है आरोपी विजय
लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर संजीव जीवा की हत्या करने वाला आरोपी शूटर विजय यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला है. घटना की जानकारी लगते ही केराकत थाने के सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ सरकी चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव पहुंचे.

मुंबई में काम करता था विजय
सुल्तापुर गांव में रह रहे आरोपी विजय यादव के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 'विजय मुंबई में मुंबई में पाइप लाइन का काम करता था. दो माह पहले वह मुंबई से अपने गांव आया था. 11 मई को विजय घर से गया और इसके बाद उसका फोन लगतार स्विच ऑफ आ रहा था. आज वीडियो आने के बाद घरवालों को पता चला'.

विजय की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी जौनपुर पुलिस
आरोपी विजय के पिता श्यामा यादव ने बताया कि 'चार भाइयों में विजय दूसरे नंबर पर था, जो परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में पाइप लाइन का काम करता था. विजय ने अमहित केराकत से हाईस्कूल की पढ़ाई उसने की थी. बीकॉम की परीक्षा उसने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर से दी थी. विजय का कोई अभी तक अपराधिक इतिहास नहीं है'. फिलहाल विजय की क्राइम कुंडली को जौनपुर पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.

आरोपी विजय के भाई ने बताया कि '11 मई को वह घर से चल गया था. परिजन लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन विजय से परिजनों की बात नहीं हो पा रही थी. लखनऊ कोर्ट में हुए कांड को मोबाइल पर देखने के बाद परिजनों को विजय के बारे में पता चला'. फिलहाल पुलिस सरगर्मी से विजय के बारे में एक जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है.

पढ़ेंः Sanjeev Jeeva Murder : जानिए कंपाउंडर से कैसे कुख्यात बदमाश बना संजीव जीवा

विजय मुंबई में पाइप लाइन का काम करता था

जौनपुरः हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाने वाला लखनऊ कोर्ट परिसर बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. फर्श खून से लाल हो गई और चारों तरफ सनसनी फैल गई. वकील के भेष में घुसे शूटर ने पेशी पर आए कुख्यात बदमाश संजीव जीवा को गोलियों से छलनी कर दिया. फायरिंग के दौरान वहां पर मौजूद एक बच्ची भी घायल हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और वकीलों ने आरोपी विजय को घटनास्थल पर ही पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. हत्यारा विजय अस्पताल में भर्ती है.

जौनपुर जिले के रहना वाला है आरोपी विजय
लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर संजीव जीवा की हत्या करने वाला आरोपी शूटर विजय यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला है. घटना की जानकारी लगते ही केराकत थाने के सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ सरकी चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव पहुंचे.

मुंबई में काम करता था विजय
सुल्तापुर गांव में रह रहे आरोपी विजय यादव के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 'विजय मुंबई में मुंबई में पाइप लाइन का काम करता था. दो माह पहले वह मुंबई से अपने गांव आया था. 11 मई को विजय घर से गया और इसके बाद उसका फोन लगतार स्विच ऑफ आ रहा था. आज वीडियो आने के बाद घरवालों को पता चला'.

विजय की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी जौनपुर पुलिस
आरोपी विजय के पिता श्यामा यादव ने बताया कि 'चार भाइयों में विजय दूसरे नंबर पर था, जो परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में पाइप लाइन का काम करता था. विजय ने अमहित केराकत से हाईस्कूल की पढ़ाई उसने की थी. बीकॉम की परीक्षा उसने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर से दी थी. विजय का कोई अभी तक अपराधिक इतिहास नहीं है'. फिलहाल विजय की क्राइम कुंडली को जौनपुर पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.

आरोपी विजय के भाई ने बताया कि '11 मई को वह घर से चल गया था. परिजन लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन विजय से परिजनों की बात नहीं हो पा रही थी. लखनऊ कोर्ट में हुए कांड को मोबाइल पर देखने के बाद परिजनों को विजय के बारे में पता चला'. फिलहाल पुलिस सरगर्मी से विजय के बारे में एक जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है.

पढ़ेंः Sanjeev Jeeva Murder : जानिए कंपाउंडर से कैसे कुख्यात बदमाश बना संजीव जीवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.