चंडीगढ़: 4 जून से हरियाणा में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games 2021) का आज सोमवार को समापन हो गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का समापन समारोह पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले राज्यों को सम्मानित किया. खेल के इस महाकुंभ में हरियाणा राज्य 52 गोल्ड मेडल के साथ पहले स्थान पर रहा.
अंक तालिका में हरियाणा नंबर वन: हरियाणा 52 गोल्ड, 39 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल मिलाकर 137 पदक जीते और अंक तालिका में पहले स्थान पर रहा. इसके बाद महाराष्ट्र 45 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा. महाराष्ट्र ने 45 गोल्ड, 40 सिल्वर, 40 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 125 मेडल जीते. वहीं अंक तालिका में तीसरे नंबर पर कर्नाटक रहा. कर्नाटक ने 22 गोल्ड, 17 सिल्वर, 28 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 67 मेडल जीते. प्वाइंट्स टेबल में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले राज्यों को हरियाणा के राज्यपाल ने सम्मानित किया.
हरियाणा ने कुश्ती में सबसे ज्यादा 38 पदक जीते हैं. जिनमें 16 गोल्ड, 10 सिल्वर और 12 कांस्य शामिल हैं. इसके अलावा बॉक्सिंग में 10 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 कांस्य पदक हरियाणा ने जीते हैं, जबकि एथलेटिक्स में 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 कांस्य मिले हैं. इसी प्रकार, जूडो में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं. वहीं साइक्लिंग में 2 गोल्ड और 6 कांस्य पदक. स्विमिंग में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक. शूटिंग में 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक. वेटलिफ्टिंग में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 कांस्य. योगासन में 1 गोल्ड और 5 कांस्य राज्य के खिलाड़ियों ने जीते हैं.
इसी तरह, थांग ता में 1 सिल्वर और 3 कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं, जबकि गतका में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर. हैंडबॉल में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर. हॉकी में 1 गोल्ड. आर्चरी में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल. गतका में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर. हैंडबॉल में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर. हॉकी में 1 गोल्ड. आर्चरी में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल. बैडमिंटन में 1 गोल्ड और 1 कांस्य पदक. फुटबॉल में 1 कांस्य. जिम्नास्टिक्स में 1 कांस्य पदक. कबड्डी में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर. टेबल टेनिस में 1 सिल्वर, टेनिस में 1 कांस्य और वॉलीबॉल में 2 सिल्वर मेडल हरियाणा के खिलाडियों ने जीते हैं.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन पिछले साल जनवरी 2021 में होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इनका आयोजन तय वक्त पर नहीं हो पाया था. फिर जनवरी 2022 में भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को औपचारिक आगाज़ करना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे टाल दिया गया. इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया था.
1866 पदकों के लिए युवाओं ने दिखाया दमखम: 4 जून से शुरू हुए इस खेल प्रतियोगिता में कई खेल खेले गए. जिसमें 1866 पदकों के लिए हजारों युवाओं ने अपना दमखम दिखाया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ ने हिस्सा लिया. देशभर के खिलाड़ियों ने खेलों में 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य, कुल मिलाकर 1866 पदकों के लिए दमखम दिखाया.
इन पांच जगहों पर हुई प्रतियोगिताएं: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 तरह के खेलों का आयोजन किया गया. ये खेल पांच स्थान यानी पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले गए. पंचकूला का ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम (tau devi lal sports stadium panchkula) परिसर इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल रहा. आयोजन स्थल में लगभग 7,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.
ये खेल भी किए गए थे शामिल: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में इस बार 5 नए खेल भी शामिल किए गए थे. जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल किए गए थे. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई. नए जो पांच खेल जोड़े गए थे ये पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में ही करवाए गए. वहीं सरकार द्वारा खिलाड़ियों के ठहरने के लिए 3 सितारा होटलों में व्यवस्था की गई. उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन परोसा गया. इसके अलावा, होटल से कार्यक्रम स्थल तक उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की. इस खेल महाकुंभ के समापन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे. इसके अलावा हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी समापन अवसर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस खेल महाकुंभ में देश के सभी राज्यों के करीब 8500 खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ ने शिरकत की.