हावेरी (कर्नाटक) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister of Karnataka Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और 12 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत के संबंध में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले और जश्न मनाने वाले संदेश (मैसेज) फैलाने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा. सीडीएस जनरल रावत की मौत का जश्न मनाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश पोस्ट करने वाले लोगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पुलिस को कर्नाटक में इस संबंध में नफरत भरे संदेश पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
हावेरी जिले के शिगगांव में एमएलसी चुनाव के लिए वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, वह त्रासदी का जश्न मनाने की इस तरह की पागल मानसिकता की निंदा करते हैं और इन कृत्यों की भारत के प्रत्येक नागरिक को निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग त्रासदी का जश्न मना रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें - CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने पुलिस से तुरंत मामले दर्ज करने और कार्रवाई शुरू करने को कहा है.' बता दें कि सीएम बोम्मई ने कल बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में (तमिलनाडु में) हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह से मुलाकात की थी. सीएम ने कहा कि उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से बेहतरीन इलाज मिल रहा है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
इस बीच, भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने भी कहा कि इस समय जश्न के संदेश देखना दर्दनाक है. भाजपा शासित सभी राज्य इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं राज्य सरकार से इस संबंध में कार्रवाई शुरू करने की मांग करता हूं.'