बीदर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बीदर जिले के हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबों के संघर्ष और दर्द को कभी नहीं समझेगी. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यहां की महिलाओं को मकान का मालिकाना हक दिलाया. कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की. कांग्रेस सरकार के चलते कर्नाटक के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. कांग्रेस को राज्य के लोगों की चिंता नहीं हैं बल्कि सिर्फ वोट की चिंता हैं.
-
#WATCH | "Congress has started abusing me again. Every time Congress abuse me, it gets demolished. Congress has abused me 91 times...Let Congress abuse me, I will keep on working for the people of Karnataka...," says PM Narendra Modi addresses a public meeting at Humnabad in… pic.twitter.com/bd4XbN0nT6
— ANI (@ANI) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | "Congress has started abusing me again. Every time Congress abuse me, it gets demolished. Congress has abused me 91 times...Let Congress abuse me, I will keep on working for the people of Karnataka...," says PM Narendra Modi addresses a public meeting at Humnabad in… pic.twitter.com/bd4XbN0nT6
— ANI (@ANI) April 29, 2023#WATCH | "Congress has started abusing me again. Every time Congress abuse me, it gets demolished. Congress has abused me 91 times...Let Congress abuse me, I will keep on working for the people of Karnataka...," says PM Narendra Modi addresses a public meeting at Humnabad in… pic.twitter.com/bd4XbN0nT6
— ANI (@ANI) April 29, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'करोड़ों माताओं-बहनों के बैंक खाते बीजेपी ने खुलवाए, उसमें सरकारी मदद सीधे पहुंचे यह व्यवस्था बीजेपी ने की, बिना गारंटी मुद्रा लोन मिले ये व्यवस्था बीजेपी ने की, मुफ्त राशन की व्यवस्था बीजेपी ने की. बंजारा समुदाय के लिए कांग्रेस की ओर से कुछ नहीं किया गया लेकिन बीजेपी ने उनको भी विकास से जोड़ा. बीजेपी ने लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जबकि कांग्रेस ने सिर्फ समाज को बांटा, शासन के नाम पर तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया.
कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानव की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है. इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है. अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग-अलग गालियां दी हैं. इन गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने की बजाए अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत सुशासन के लिए की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती.
(एएनआई)